Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ..तो इसलिए करीब आए रितिक-सुजैन

    मुंबई। बच्चे मां बाप को जोड़ते हैं। रितिक रोशन और सुजैन खान के केस में भी ऐसा ही कुछ हो रहा है। दोनों अपने बच्चों के लिए कई बार करीब आए हैं। इधर, दोनों ने तलाक की अर्जी दी और उधर, दूसरे दिन ही बेटे का बर्थडे साथ सेलेब्रेट किया।

    By Edited By: Updated: Sat, 03 May 2014 09:40 AM (IST)

    मुंबई। बच्चे मां बाप को जोड़ते हैं। रितिक रोशन और सुजैन खान के केस में भी ऐसा ही कुछ हो रहा है। दोनों अपने बच्चों के लिए कई बार करीब आए हैं। इधर, दोनों ने तलाक की अर्जी दी और उधर, दूसरे दिन ही बेटे का बर्थडे साथ सेलेब्रेट किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों ने बताया कि जिस दिन सुजैन और रितिक ने तलाक की अर्जी डाली,उसके दूसरे ही दिन यानी 1 मई को इनके छोटे बेटे ऋधान का जन्मदिन था। इस खास दिन ने सुजैन और रितिक के बीच दूरियां कम कर दी। दोनों ने साथ में अपने बेटे का जन्मदिन मनाया। रितिक पूरे परिवार को लेकर लोनवला पहुंचे, उन्होंने वहां एक छोटी सी पार्टी का प्लान किया था। पहले उन्होंने दोनों बच्चों को स्पाइडर मैन दिखाई। सुजैन भी उनके साथ थीं। इसके बाद सब मिलकर लोनावला चले गए।

    सूत्र बताते हैं कि रितिक ने एक मिनी बस की थी। जिसमें बैठकर पूरा परिवार लोनावला गया। बच्चे सुजैन के भाई जायेद खान, फराह अली खान के साथ खूब मस्ती कर रहे थे।

    गौरतलब है कि फिलहाल बच्चे सुजैन के साथ रहते हैं, लेकिन बच्चों की कस्टडी को लेकर अक्टूबर में सुनवाई होगी। जिसके बाद फैसला हो जाएगा कि बच्चे किसके पास रहेंगे।

    पढ़ें : रितिक-सुजैन ने दी तलाक की अर्जी, बच्चे रहेंगे मां के साथ

    पढ़ें :रितिक-करीना के बीच नहीं बनती बात