..तो रितिक ने करीना को इसलिए अपनी पूल पार्टी में नहीं बुलाया
रितिक रोशन करीना कपूर को नजरअंदाज करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। पहले करण जौहर की फिल्म शुद्धि में काम करने से इन्कार और अब अपनी पूल पार्टी में बेबो को नहीं बुलाने का फैसला। कुछ समय पहले चर्चा ऐसी भी थी कि सुजैन करीना और रितिक की दोस्ती को को पसंद नहीं करती और उन्होंने ही रितिक को करीना के साथ काम करने से रोका था।
मुंबई। रितिक रोशन करीना कपूर को नजरअंदाज करने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। पहले करण जौहर की फिल्म शुद्धि में काम करने से इन्कार और अब अपनी पूल पार्टी में बेबो को नहीं बुलाने का फैसला। कुछ समय पहले चर्चा ऐसी भी थी कि सुजैन करीना और रितिक की दोस्ती को को पसंद नहीं करती और उन्होंने ही रितिक को करीना के साथ काम करने से रोका था।
एक अंग्रेजी अखबार के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक रितिक रोशन पूल पार्टी का प्लान बना रहे हैं। उन्होंने बी टाउन के तमाम बड़े स्टार्स को न्यौता दिया है, लेकिन उस सूची में करीना कपूर और छोटे नवाब सैफ अली खान का नाम नहीं है। जी हां खबर है कि रितिक ने इन्हें न्यौता नहीं दिया है। ऐसी खबर है कि रितिक करीना को नजरअंदाज करना चाहते हैं।
एक वक्त था जब दोनों की दोस्ती की खबरें चर्चा में थीं। लेकिन बाद में दोनों के रिश्ते में कुछ खटास आ गई थी। जिसका असर आज भी देखने को मिल रहा है। दोनों ने साथ में कई फिल्में भी की हैं। हालांकि रितिक को सैफ अली खान से कोई परेशानी नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।