Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगे बढ़कर अमर सिंह से मिले अमिताभ

    By Edited By:
    Updated: Thu, 23 Jan 2014 08:45 AM (IST)

    कभी बेहद करीबी रहे अमिताभ बच्चन और अमर सिंह मंगलवार एक शादी समारोह में साथ दिखे। सामने आने पर बिग बी ने ही पहल की और पारिवारिक मित्र रहे अमर सिंह के पास गए। मौका था होटल सन एंड सैंड में आयोजित अजय देवगन के बिजनेस मैनेजर कुमार मंगत की बेटी अमिता पाठक की शादी के रिसेप्शन का।

    भारती दुबे (मिड डे), मुंबई। कभी बेहद करीबी रहे अमिताभ बच्चन और अमर सिंह मंगलवार एक शादी समारोह में साथ दिखे। सामने आने पर बिग बी ने ही पहल की और पारिवारिक मित्र रहे अमर सिंह के पास गए। मौका था होटल सन एंड सैंड में आयोजित अजय देवगन के बिजनेस मैनेजर कुमार मंगत की बेटी अमिता पाठक की शादी के रिसेप्शन का।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समारोह में शामिल एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि अमिताभ के बेटे अभिषेक के साथ रिसेप्शन में पहुंचने से करीब आधे घंटे पहले अमर सिंह यहां पहुंचे। वर-वधू को आशीर्वाद देने के बाद वह होटल के उस हिस्से में गए, जहां अजय देवगन समेत अन्य वीवीआइपी मेहमान बैठे थे। इसके बाद शाम को अमिताभ और अभिषेक पहुंचे और वीवीआइपी इलाके में दाखिल हुए। यहां अमिताभ ने पहल करते हुए अमर सिंह से मिलने की इच्छा जताई। संपर्क किए जाने पर अमर सिंह ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा,'हां, यह सही है कि हम कुछ मिनटों के लिए मिले। वाकई, अमिताभ ने अजय देवगन के स्टाफ से मुझे ढूंढ़ने को कहा। इसके बाद हम कुछ देर के लिए मिले।' मुलाकात के थोड़ी देर बाद अमिताभ समारोह से चले गए लेकिन अमर सिंह रुके रहे।

    पढ़ें: अमिताभ बच्चन व अमर सिंह को कोर्ट से राहत

    गौरतलब है कि अमिताभ और अमर सिंह काफी पुराने दोस्त हैं लेकिन अमर सिंह के समाजवादी पार्टी से निष्कासन के बाद इन दोनों में बातचीत बंद है। याद रहे कि पिछले दिनों महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पर अमर सिंह ने अमिताभ बच्चन की आलोचना की थी।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर