अभिषेक बच्चन की फोटो खींचना मना है!
लोग जहां महानायक अमिताभ बच्चन की विनम्रता की तारीफ करते नहीं थकते वहीं उनके बेटे अभिषेक के व्यवहार को लेकर लोग अक्सर शिकायतें करते नजर आते हैं। पिछले दिनों अभिषेक की मां अपनी बहू एश्वर्या की तस्वीरें खींच रहे फोटोग्राफर पर बरस पड़ी थी। इस बार अभिषेक फोटोग्राफरों से उलझ बैठे।
मुंबई। लोग जहां महानायक अमिताभ बच्चन की विनम्रता की तारीफ करते नहीं थकते वहीं उनके बेटे अभिषेक के व्यवहार को लेकर लोग अक्सर शिकायत करते नजर आते हैं। पिछले दिनों अभिषेक की मां अपनी बहू एश्वर्या की तस्वीरें खींच रहे फोटोग्राफर पर बरस पड़ी थी। इस बार अभिषेक फोटोग्राफरों से उलझ बैठे।
पढ़ें : जब किंग खान को अपना बचपन याद आया
मौका था जी सिने अवार्ड्स का। अभिषेक को शो का संचालन करना था लेकिन फोटोग्राफर्स लगातार उनकी तस्वीरें खींच रहे थे। इस पर वे झल्ला उठे और फोटोग्राफर्स पर चिल्ला कर कहा, 'क्या तुम्हें किसी ने मेरी फोटो खींचने की इजाजत दी है?' इसके बाद भी उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो कार्यक्रम के आयोजकों को खुद जाकर उन्हें मनाना पड़ा।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।