बेहतरीन कहानी वाली फिल्म ही नहीं भंसाली की ड्रीम प्रोजेक्ट है बाजीराव मस्तानी
बेहतरीन फिल्म सेट और लिंक से हटकर खास फिल्में बनाने के लिए मशहूर निर्देशक संजय लीला भंसाली की आगामी 18 दिसम्बर को रिलीज होने वाली फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ का जादू रिलीज से पहले ही फैंस
बेहतरीन फिल्म सेट और लिंक से हटकर खास फिल्में बनाने के लिए मशहूर निर्देशक संजय लीला भंसाली की आगामी 18 दिसम्बर को रिलीज होने वाली फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ का जादू रिलीज से पहले ही फैंस के बीच चलता हुआ दिखाई दे रहा है. मनोरंजन की दुनिया में शानदार प्रस्तुति देने वाले ‘एरोस इंटरनेशनल’ और बेहद रचनात्मक माने जाने वाले संजय लीला भंसाली ने मिलकर अपने बरसों पुराने सपने को पूरा किया है. भंसाली के ड्रीम प्रोजेक्ट में आपको जंग, जुनून और मोहब्बत का बेहतरीन नजारा एक साथ देखने को मिलेगा.
‘बाजीराव मस्तानी’ के ट्रेलर को देखकर भंसाली की कारीगरी का, बेमिसाल नमूने का अंदाजा लगाया जा सकता है. दमदार डॉयलाग और बेहतरीन अदाकारी से सजी इस फिल्म को भारतीय सिनेमा की सबसे शानदार फिल्मों में से एक माना जा रहा है.
एरोस इंटरनेशनल ग्रुप की सीईओ ज्योति देशपांडे, भंसाली के साथ अपने बेहतरीन रिश्तों के बारे में बात करते हुए कहती हैं ‘हमारा रिश्ता, संजय भंसाली की जादू बिखरेने वाली खास फिल्मों की तरह ही बेहद दिलचस्प है. कुछ साल पहले भारतीय सिनेमा की सबसे बेहतरीन फिल्म मानी जाने वाली ‘देवदास’ को भी दर्शकों से काफी सराहना मिली थी. इसी तरह आगामी फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ को यूके, चीन और यू.एस.ए में भी रिलीज करके ग्लोबल ऑडियंस के साथ जोड़ा जाएगा.
ऐसा माना जाता है कि इतिहास पर आधारित इस तरह की बेहतरीन कहानी 50 साल में एक बार भारतीय सिनेमा के सुनहरे पर्दे पर दिखाई देती है. अपने ड्रीम प्रोजेक़्ट के बारे में संजय लीला भंसाली अपने अनुभव को बांटते हुए कहते हैं कि ‘बाजीराव मस्तानी’ फिल्म मेरे दिल के बेहद करीब है. मैं इस कहानी के सपने को लेकर कई साल इसके साथ जिया हूं. ये मराठा योद्दा की कहानी है जिसमें उसकी प्रेमकहानी को बेहद खूबसूरत अंदाज में बयां किया गया है.’ साथ ही उन्होंने इरोस की पूरी टीम का उनपर भरोसा करने के लिए शुक्रिया अदा भी किया. इस फिल्म से पहले एरोस इंटरनेशनल की ओर से रामलीला और देवदास जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों को दर्शकों के सामने पेश किया गया है. रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, मिलिंद सोमन और तनवी आजमी आदि बेहतरीन कलाकारों से सजी ‘बाजीराव मस्तानी’ इस माह की 18 तारीख को रिलीज होने वाली है.
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।