पता है! आमिर से पहले सैफ को मिला था चीनी फिल्म का ऑफर
हाल ही में खबर आई थी कि आमिर खान भारत और चीन के सहयोग से बनने वाली एक फिल्म 'कुंग फू योगा' में चाइनीज एक्टर जैकी चेन के साथ काम करेंगे। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इसके पहले यह फिल्म सैफ अली खान को ऑफर की गई थी।
मुंबई। हाल ही में खबर आई थी कि आमिर खान भारत और चीन के सहयोग से बनने वाली एक फिल्म 'कुंग फू योगा' में चाइनीज एक्टर जैकी चेन के साथ काम करेंगे। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इसके पहले यह फिल्म सैफ अली खान को ऑफर की गई थी।
आमिर खान को चीन में मिला एक प्यारा-सा 'किस'
बता दें कि परिणीति चोपड़ा भी इन दिनों काफी परेशान हैं, क्योंकि फिल्म 'पीकू' उन्हें ऑफर हुई थी। इस फिल्म के लिए दीपिका पादुकोण को इन दिनों काफी सराहना मिल रही है।
आमिर खान इंडो-चाइनीज प्रोडक्शन में जैकी चेन के साथ काम करते नजर आएंगे। लेकिन इसके पहले सैफ अली खान को इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने का मौका मिला था।
खबर के मुताबिक, सैफ से इस बारे में बात करने की बहुत कोशिश की गई थी मगर सैफ की कंपनी ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया।
चीन के एक्शन किंग जैकी चैन ने कहा, मैं जिंदा हूं
इसके बाद आमिर खान से बातचीत की गई और उन्होंने इस प्रोजेक्ट में जुड़ने में अपनी सहमति जताई।
दोनों सितारे फिल्म 'कुंग फूं योगा' में काम करते नजर आएंगे। दोनों ही अपने देश की यूएसपी को हाईलाईट करेंगे।
यह फिल्म उस समझौते का हिस्सा है जो पिछले साथ झी जिनपिंग की भारत यात्रा के दौरान किया गया था। बॉलीवुड फिल्मों की चीन में बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
सैफ अली खान से इस बारे में बात नहीं हो पाई। उनके करीबी सूत्र ने बताया, 'हां, सैफ को यह फिल्म ऑफर की गई थी लेकिन कंपनी ने इंट्रेस्ट नहीं दिखाया। दो महीने बाद मेकर्स ने आमिर से बातचीत की और उन्होंने हां कर दी।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।