तो क्या करीना के लिए ये भी करने को तैयार हैं अर्जुन?
अर्जुन कपूर ने कुछ दिनों पहले करीना कपूर को अपना पहला क्रश बताया था। खैर, अब रियल लाइफ में तो उनका कुछ नहीं हो सकता, मगर रील लाइफ में उन्हें करीना क ...और पढ़ें

नई दिल्ली। अर्जुन कपूर ने कुछ दिनों पहले करीना कपूर को अपना पहला क्रश बताया था। खैर, अब रियल लाइफ में तो उनका कुछ नहीं हो सकता, मगर रील लाइफ में उन्हें करीना कपूर से रोमांस करने का मौका जरूर मिल गया है। वो भी आर बाल्की जैसे निर्देशक की अगली फिल्म में।
बेटी को लेकर इस वजह से थोड़े चिंतित हैं सुनील शेट्टी
इस फिल्म में अर्जुन और करीना का क्या रोल होगा, उसका भी खुलासा हो गया है। ये वाकई में काफी दिलचस्प है। इस वक्त फिल्मों में प्रयोग करने का दौर चल रहा है और आर बाल्की भी अपनी इस फिल्म में हीरो-हीरोइन के साथ एक दिलचस्प प्रयोग कर रहे हैं।
क्यों सेल्फी लेने से बचती हैं इलियाना डिक्रूज?
एक रिपोर्ट के मुताबिक, करीना इस फिल्म में एक कॉरपोरेट कंपनी की हेड बनेंगी, जबकि अर्जुन उनके 'हाउस हस्बैंड' होंगे। जी हां, अब तक आपने हीरोइनों को हाउस वाइफ बनते देखा होगा, अब हीरो 'हाउस हस्बैंड' के रोल में नजर आएंगे। ऐसे में यह फिल्म कितनी मजेदार होगी, इसका अंदाजा अच्छे से लगाया जा सकता है

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।