बेटी को लेकर इस वजह से थोड़े चिंतित हैं सुनील शेट्टी
किसी स्टार के बच्चे जब फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखते हैं तो उन पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है। सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी भी सलमान खान प्रोडक्शन की फिल्म 'हीरो' से बॉलीवुड में छाने को तैयार हैं। ऐसे में वो अपने बेटी को लेकर खुश होने के साथ
मुंबई। किसी स्टार के बच्चे जब फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखते हैं तो उन पर बहुत बड़ी जिम्मेदारी होती है। सुनील शेट्टी की बेटी आथिया शेट्टी भी सलमान खान प्रोडक्शन की फिल्म 'हीरो' से बॉलीवुड में छाने को तैयार हैं। ऐसे में वो अपने बेटी को लेकर खुश होने के साथ ही थोड़े चिंतित भी हैं।
क्यों सेल्फी लेने से बचती हैं इलियाना डिक्रूज?
सुनील शेट्टी के मुताबिक, उन्होंने दो दशक से अधिक के अपने फिल्मी करियर में इज्जत कमाने के साथ ही अपनी क्लीन इमेज बनाकर रखी और ये सब उनके अच्छे व्यवहार की बदौलत संभव हो सका। ऐसे में वो चाहते हैं कि उनकी बेटी आथिया भी उनके नक्शे-कदम पर चले।
आलिया भट्ट ने कहा, इंतजार जाया नहीं जाएगा
सुनील शेट्टी का कहना है कि उन्हें खुशी है कि आथिया ने एक्टिंग को अपना करियर बनाया, मगर मेरी उसको सिर्फ यही सलाह है कि वो फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा व्यवहार बनाकर रखे। उन्होंने ये भी बताया कि आथिया बचपन से ही एक्टिंग की दीवानी थी और स्कूल के दिनों में प्ले में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।