Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमेश रेशमिया अब लेकर आएंगे 'एक्‍सपोज 2', स्क्रिप्‍ट तैयार

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Thu, 10 Nov 2016 11:34 AM (IST)

    हिमेश रेशमियां अपनी साल 2014 में रिलीज हुई फिल्‍म 'द एक्‍सपोज' का सीक्‍वल लाने जा रहे हैं। फिल्‍म की स्क्रिप्‍ट तैयार हो गई है।

    नई दिल्ली। हिमेश रेशमिया इन दिनों काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। वह जल्द ही फिल्म 'एक्सपोज 2' शुरू करेंगे। साल 2014 में इस फिल्म का पहला भाग रिलीज किया गया था। इस फिल्म में हिमेश के अलावा सोनाली राउत, जोया अफरोज, इरफान खान और हनी सिंह जैसे सितारे नजर आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले काफी समय से हिमेश बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए हैं। हिमेश ने बताया, 'द एक्सपोज' के बाद मुझे पहली बार आलोचकों ने सराहा। फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन भी किया। हम जल्द ही 'एक्सपोज 2' की घोषणा करने वाले हैं। स्क्रिप्ट भी तैयार है। कास्टिंग भी हो चुकी है। फिल्म अगले साल रिलीज होगी।'

    हिमेश रेशमिया ने भी दिया पाक को करारा जवाब , हटाया इस पाकिस्तानी कलाकार को

    फिलहाल हिमेश फिल्म 'हिरीए' की शूटिंग की तैयारी कर रहे हैं। फिल्म समीक्षक विशाल मिश्रा की यह डेब्यू फिल्म है। इस फिल्म का निर्देशन और लेखन मिश्रा ने किया है। हिमेश इस बात को लेकर उत्साहित हैं। हिमेश ने बताया, 'मैंने इससे पहले छोटे शहर की प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म नहीं की है। फिल्म में थोड़ा एक्शन है। हालांकि यह कहानी दिल को छूने वाली है। विशाल इसका निर्देशन कर रहे हैं। इसका संगीत बहुत ही प्यारा है। मैं इसे लेकर बेहद उत्साहित हूं।'

    हिमेश ने टी-सीरीज के साथ मिलकर एक नया एलबम 'आप से मुश्किल' तैयार किया है। इसमें दस गीत और वीडियो शामिल हैं। मनोज मुंतशिर ने इन गीतों को लिखा है। नवंबर के दूसरे सप्ताह में सारे गाने लॉन्च किए जाएंगे।