हिमेश रेशमिया ने भी दिया पाक को करारा जवाब , हटाया इस पाकिस्तानी कलाकार को
ये शो 15 अक्टूबर को हुआ जिसमे मावरा नहीं शामिल हो सकीं। मावरा के ' सनम तेरी कसम ' के फेमस गाने ' खींच मेरी फोटो...' को सिर्फ इसके सिंगर अक्सा सिंह ने परफॉर्म किया।
मुंबई। पिछले साल फिल्म ' सनम तेरी कसम ' में हर्षवर्धन राणे के साथ रोमांटिक जोड़ी बनाने वाली मावरा हॉकेन को भी पाकिस्तान की करतूतों का खामियाज़ा भुगतना पड़ा ।हिमेश रेशमिया ने उन्हें अपने म्यूजिक टूर से बाहर कर दिया।
दरअसल हिमेश इन दिनों अपने स्टेज शो के लिए म्यूजिकल टूर पर निकले हुए हैं। शो के ग्रुप में पहले मावरा का नाम शामिल करने पर सहमति बन गयी थी, लेकिन भारत में पाकिस्तानी कलाकारों के विरोध देखते हुए हिमेश रेशमिया ने विदेश में भी अपने ग्रुप में किसी पाकिस्तानी आर्टिस्ट को नहीं लेने का फैसला किया और सिडनी में होने वाले अपने शो से बाहर कर दिया। ये शो 15 अक्टूबर को हुआ जिसमे मावरा नहीं शामिल हो सकीं। मावरा के ' सनम तेरी कसम ' के फेमस गाने ' खींच मेरी फोटो...' को सिर्फ इसके सिंगर अक्सा सिंह ने परफॉर्म किया।
पाकिस्तान विरोध: अब श्रीदेवी के फिल्म की शूटिंग भी रुकी , काम कर रहे थे पाक कलाकार
हिमेश के बिजनस पार्टनर राकेश उपाध्याय के मुताबिक मावरा से उनकी बातचीत पहले हुई थी लेकिन हिमेश के लिए देश पहले है इसलिए आज के हालात को देखते हुए उन्हें शो में आने की अनुमति नहीं दी गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।