रिलीज हुआ बिग बी और फरहान की 'वजीर' का ट्रेलर
अमिताभ बच्चन और फरहान अख्तर की अगली फिल्म 'वजीर' का दूसरा 'टीजर' रिलीज हो गया है। इस इंटेंस टीजर को देखकर आप कांप उठेंगे। फरहान ने ट्विटर पर फिल्म के ट्रेलर के साथ ही अपना और अमिताभ का एक-एक पोस्टर की पोस्ट किया है।
मुंबई। अमिताभ बच्चन और फरहान अख्तर की अगली फिल्म 'वजीर' का दूसरा 'टीजर' रिलीज हो गया है। इस इंटेंस टीजर को देखकर आप कांप उठेंगे।
शाहरुख की 'फैन' के लिए फैन्स का इंतजार हुआ लंबा
फरहान ने ट्विटर पर फिल्म के ट्रेलर के साथ ही अपना और अमिताभ का एक-एक पोस्टर की पोस्ट किया है।
अजय देवगन बन गए हैं केबल ऑपरेटर!
फिल्म में फरहान दानिश अली नाम के एक एटीएस अधिकारी का रोल कर रहे हैं जबकि अमिताभ पंडित ओमकारनाथ धर नाम के चेस मास्टर की भूमिका निभा रहे हैं। पूरी फिल्म में अमिताभ व्हील चेयर पर बैठे नजर आएंगे।
पहले इस फिल्म का नाम 'डू' रखा गया था लेकिन किन्ही कारणों से इसे बदल दिया गया। फिल्म में अदिति राव हैदरी भी अहम किरदार में हैं जबकि दूसरे टीजर में नील नितिन मुकेश और जॉन अब्राहम का लुक सामने आया है।
नील फिल्म में विलेन के रोल में हैं जबकि जॉन कैमियो करते नजर आएंगे। फरहान पहली बार किसी एक्शन फिल्म में काम कर रहे हैं।
इस फिल्म का पहला टीजर पिछले साल ही रिलीज हो गया था। बिजॉय नंबियार के निर्देशन में बन रही इस फिल्म की स्क्रिप्ट विधु विनोद चोपड़ा और अभिजात जोशी ने लिखी है। विधु इस फिल्म को प्रोड्यूस भी कर रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।