अजय देवगन बन गए हैं केबल ऑपरेटर!
अजय देवगन की आने वाली फिल्म 'दृश्यम' के कई पोस्टर्स हाल ही में जारी हुए हैं। इसके बाद से ही फिल्म काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। अजय देवगन फिल्म में एक मिडिल क्लास आदमी का रोल कर रहे हैं। फिल्म में अजय के रोल के बारे में एक नया खुलासा
मुंबई। अजय देवगन की आने वाली फिल्म 'दृश्यम' के कई पोस्टर्स हाल ही में जारी हुए हैं। इसके बाद से ही फिल्म काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। अजय देवगन फिल्म में एक मिडिल क्लास आदमी का रोल कर रहे हैं।
ऐन मौके तक अपनी शादी को लेकर क्यों चुप हैं शाहिद?
फिल्म में अजय के रोल के बारे में एक नया खुलासा हुआ है। एक सूत्र ने कहा, 'अजय विजय सालगाओंकर का रोल कर रहे हैं, जो एक चौथी क्लास तक पढ़ा है, फिल्मों का शौकीन है और इसलिए प्रफेशन से केबल ऑपरेटर है। वो गोवा में अपनी पत्नी और दो बेटियों के साथ खुशहाल जिंदगी जी रहा है। फिल्म में अजय एक इंटेंस रोल में नजर आएंगे।'
शाहरुख की 'फैन' के लिए फैन्स का इंतजार हुआ लंबा
निशिकांत कामत के निर्देशन में बन रही 'दृश्यम' में तब्बू, श्रिया सरन और रजत कपूर भी अहम किरदारों में हैं। 31 जुलाई को रिलीज होने जा रही इस फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।