Baadshaho new song: देखिए अजय देवगन और इलियाना डी क्रूज़ का रोमांस
अजय देवगन, इमरान हाशमी, विद्युत जामवाल, इलियाना डीक्रूज़ और ईशा गुप्ता स्टारर ये फिल्म 1 सितंबर को रिलीज़ होगी।
मुंबई। मल्टीस्टारर फिल्म 'बादशाहो' का नया सॉन्ग रिलीज़ हो गया है। इस सॉन्ग में अजय देवगन और इलियाना डी क्रूज़ के बीच जबरदस्त रोमांस नज़र आ रहा है।
'मेरे रश्के कमर' सॉन्ग अपकमिंग फिल्म 'बादशाहो' का नया सॉन्ग है जो हाल ही में रिलीज़ हुआ है। इस सॉन्ग की खास बात अजय और इलियाना के बीच रोमांस तो है ही वहीं सॉन्ग की शूटिंग लोकेशन भी रॉयल फील देती है। राहत फतेह अली खान की आवाज में गाए गए इस गाने में नुसरत फतेह अली कान की आवाज भी सुनने को मिल रही है। आपको बता दें कि, इस सूफी सॉन्ग की शूटिंग बीकानेर, जोधपुर और जैसलमेर की खूबसूरत लोकेशन पर हुई है।
यह भी पढ़ें: Exclusive: अक्षय कुमार को फिट रहना पसंद है पर वह इसको लेकर लेकर सनकी नहीं है - फ्रेडी दारूवाला
मिलन लुथरिया की फिल्म 'बादशाहो' भारत में लगी इमरजेंसी के दौरान की कहानी है। अजय देवगन, इमरान हाशमी, विद्युत जामवाल, इलियाना डीक्रूज़ और ईशा गुप्ता स्टारर ये फिल्म 1 सितंबर को रिलीज़ होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।