Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: अक्षय कुमार को फिट रहना पसंद है पर वह इसको लेकर लेकर सनकी नहीं है - फ्रेडी दारूवाला

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Fri, 14 Jul 2017 02:32 PM (IST)

    फ्रेडी दारूवाला की नयी फिल्म 'रसना नो डब्बो' आने वाली है।

    Exclusive: अक्षय कुमार को फिट रहना पसंद है पर वह इसको लेकर लेकर सनकी नहीं है - फ्रेडी दारूवाला

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। एक्टर फ्रेडी दारूवाला नई गुजराती फिल्म में दिखाई देंगे। इसमें वो नेगेटिव नहीं बल्कि पॉजीटिव रोल में हैं। जागरण डॉट कॉम से खास बातचीत में उन्होंने हॉलीडे फिल्म में अक्षय कुमार के साथ उनकी केमेस्ट्री और फिटनेस को लेकर कई बातें शेयर की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जागरण डॉट कॉम से हुई खास बातचीत में फ्रेडी ने कहा कि अक्षय कुमार को फिट रहना पसंद है लेकिन वह उनकी सनक नहीं है। फ्रेडी कहते है, ''अक्षय कुमार को फिट रहना पसंद है लेकिन उनमें इसको लेकर सनक नहीं है। वह शाकाहारी हैं और वह मां के हाथों की बनी रोटी-सब्जी खाना पसंद करते हैं। फिटनेस को लेकर वो सिर्फ वर्कआउट और वेजेटेरियन डाइट पर ज्यादा विश्वास रखते हैं।'' फ्रेडी ने कहा कि, अभी के नए एक्टर्स जब कहते हैं कि मुझे स्टीम चिकन खाना है या सलाद ही खाना है या कुछ और तो मुझे लगता है इसमें कुछ गलत नहीं है लेकिन अक्षय कुमार इतने अनुशासित व्यक्ति हैं कि उनका कभी भी नाईट आउट नहीं होता। मैंने बड़ी मुश्किल से उन्हें एक या दो पार्टी में देखा है। वह हमेशा जल्दी सोने वाले व्यक्ति हैं। मैं उनसे बहुत प्रभावित हूं। फिल्म 'हॉलिडे' के सेट पर वह मेरे साथ छोटे भाई की तरह बर्ताव करते थे।

    यह भी पढ़ें: कटरीना कैफ के रूम में है Pool table

    गौरतलब है कि फ्रेडी दारूवाला की नयी फिल्म 'रसना नो डब्बो' आने वाली है। यह एक गुजरती फिल्म है। फिल्म के नाम को लेकर उठे विवाद पर भी उन्होंने अपनी राय रखी कि फिल्म के नाम का रसना कंपनी से कोई लेना देना नहीं है। फिल्म में रसना एक लड़की का नाम है। इस मौके पर फ्रेडी दारूवाला ने यह भी कहा कि भले ही वह फिल्मस्टार बन गए हों लेकिन आज भी वह आम इंसान की तरह रहना ही पसंद करते है।