Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ब्रदर्स' का ट्रेलर लॉन्‍च होने में रह गए हैं बस दो दिन

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 08 Jun 2015 06:19 PM (IST)

    जब से अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्‍होत्रा की फिल्‍म 'ब्रदर्स' के पोस्‍टर जारी हुए हैं, तब से उनके फैंस इस फिल्‍म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। जब से अक्षय कुमार और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म 'ब्रदर्स' के पोस्टर जारी हुए हैं, तब से उनके फैंस इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। इन्हें देखकर साफ लग रहा है कि इसमें जबरदस्त मारधाड़ और एक्शन देखने को मिलेगा। फिलहाल जल्द ही इस फिल्म का ट्रेलर भी आ जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणवीर और अर्जुन ने आइफा में आमिर का उड़ाया मजाक

    इसके लिए काउंटडाउन शुरू हो गया है और अब इसमें बस दो दिन बाकी रह गए हैं। करण जौहर ने टि्वटर पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने शनिवार को इस फिल्म का दूसरा पोस्टर जारी किया था और इसके साथ ही उन्होंने इसके ट्रेलर के लिए काउंटडाउन भी शुरू किया था।

    सुपरस्टार रजनीकांत अब विद्या बालन से लड़ाएंगे इश्क!

    तब इसमें चार दिन बाकी थे और अब बस दो दिन रह गए हैं। यानी 10 जून को इस फिल्म का ट्रेलर आपके सामने होगा। करण मल्होत्रा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस और जैकी श्रॉफ भी हैं। यह हॉलीवुड फिल्म 'वारियर्स' की रीमेक है और इसमें ऐसे दो भाइयों की कहानी है, जिनकी आपस में दुश्मनी होती है।