अनुष्का के बर्थडे पर 'सुल्तान' का दूसरा टीजर, मिलिए 'हरियाणा की शेरनी' से
अनुष्का शर्मा के बर्थडे पर 'सुल्तान' का दूसरा टीजर जारी कर दिया गया है। यह पूरी तरह से उन पर ही फिल्माया गया है, देखिए यहां।
नई दिल्ली (जेएनएन)। अनुष्का शर्मा के बर्थडे पर 'सुल्तान' की टीम ने ऐसा तोहफा दिया है, जो उनके फैंस के लिए भी बहुत ही खास होगा। दरअसल, 'सुल्तान' का दूसरा टीजर जारी कर दिया गया है, जो अनुष्का पर फिल्माया गया है। इससे पहले टीजर में सलमान खान अखाड़े में दंगल करते नजर आए थे और अब मिलिए 'हरियाणा की शेरनी' अनुष्का शर्मा से।
28 की हुईं अनुष्का, बचपन में दिखती थीं ऐसी, एक चीज अब भी नहीं बदली
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर 'सुल्तान' का दूसरा टीजर शेयर किया है। इस फिल्म में सलमान और अनुष्का दोनों ही पहलवान का किरदार निभा रहे हैं और अखाड़े में पहलवानी का हर दांव-पेच दिखाते नजर आएंगे। फिलहाल 'सुल्तान' के दूसरे टीजर का लुत्फ उठाइए। इसमें अनुष्का के किरदार का नाम आरफा है, जिसका परिचय कराया गया है।
'बागी' ने देश भर में कमाई के मामले में बनाया ये शानदार रिकॉर्ड
आपको बता दें कि सलमान और अनुष्का की फिल्म 'सुल्तान' ईद के मौके पर रिलीज होने वाली है। इसके डायरेक्टर अली अब्बास जफर हैं और सलमान-अनुष्का ने इस फिल्म के लिए कड़ी ट्रेनिंग ली है। 'सुल्तान' की तरह आमिर खान की 'दंगल' भी आ रही है, जो रेसलिंग पर बेस्ड फिल्म है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।