देखिए, 'सुल्तान' के लिए लंगोट पहन अखाड़े में उतरे सलमान खान
सलमान खान को आपने शर्टलेस तो कई बार देख होगा। लेकिन अपनी अगली फिल्म में वो बिना पेंट पहने भी नजर आएंगे। जी हां, सलमान अपनी फिल्म 'सुल्तान' के एक सीन में सिर्फ लंगोट पहने नजर आएंगे।
मुंबई। सलमान खान को आपने शर्टलेस तो कई बार देख होगा। लेकिन अपनी अगली फिल्म में वो बिना पेंट पहने भी नजर आएंगे। जी हां, सलमान अपनी फिल्म 'सुल्तान' के एक सीन में सिर्फ लंगोट पहने नजर आएंगे। इस सीन की एक फोटो सलमान के फैन क्लब ने सोशल मीडिया पर शेयर की, जो इंटरनेट पर वायरल हो गई है।
'बालिका वधू' फेम प्रत्यूषा बनर्जी ने की खुदकुशी
'सुल्तान' में सलमान एक पहलवान का किरदार निभा रहे हैं। इस फोटो में सलमान लंगोट पहन अखाड़े में उतरने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए सलमान ने अपना काफी वजन बढ़ाया है। बाल भी काफी छोटो करा लिए हैं।
सलमान के पास लौटीं कट्रीना, मुश्किल में एक्स-ब्वॉयफ्रेंड ने फिर की मदद!
बता दें कि 'सुल्तान' का निर्माण यश राज बैनर के तले हो रहा है। फिल्म में सलमान के अपोजिट अनुष्का शर्मा नजर आएंगी। अनुष्का भी फिल्म में एक पहलवान की भूमिका में हैं। फिल्म ईद के मौके पर रिलीज हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।