Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान के पास लौटीं कट्रीना, मुश्किल में एक्स-ब्वॉयफ्रेंड ने फिर की मदद!

    ऐसा कहा जाता है कि कट्रीना कैफ जब भी मुश्किल में होती हैं, सलमान खान के पास पहुंच जाती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही लग रहा है।

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Fri, 01 Apr 2016 06:20 PM (IST)

    नई दिल्ली। सलमान खान और कट्रीना कैफ के फैंस के लिए यह वाकई में एक अच्छी खबर है। रणबीर कपूर के साथ ब्रेकअप के बाद से ही कट्रीना की एक बार फिर सलमान से बढ़ती नजदीकियां सुर्खियों में हैं। ऐसा कहा जाता है कि कट्रीना जब भी मुश्किल में होती हैं, सलमान के पास पहुंच जाती हैं। इस बार भी कुछ ऐसा ही लग रहा है, क्योंकि एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खबर है कि 'एक था टाइगर' के बाद सलमान और कट्रीना एक बार फिर साथ काम करने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली को शादी के लिए किया प्रपोज

    दरअसल, सलमान ने एक फिल्म के लिए धर्मा प्रोडक्शंस के मालिक करण जौहर से हाथ मिलाया है और उन्होंने इसमें लीड हीरोइन के रोल के लिए अपनी इस एक्स-गर्लफ्रेंड को चुना है। जी हां, मगर इस कहानी में एक ट्वीस्ट है और वो ये कि सलमान इस फिल्म में कट्रीना के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर नहीं आएंगे। सलमान इस फिल्म को सिर्फ प्रोड्यूस कर रहे हैं और एक सूत्र के हवाले से इसमें कट्रीना के अपोजिट सुशांत सिंह राजपूत के होने की बात सामने आई है।

    प्रेग्नेंट शहनाज ट्रेजरीवाल ने पार्टी में शराब पीकर किया खूब हंगामा!

    तो अगर सब कुछ प्लान के मुताबिक हुआ तो पहली बार कट्रीना और सुशांत की जोड़ी भी दर्शकों को बड़े पर्दे पर देखने को मिल सकती है। गौरतलब है कि इन दिनों कट्रीना का करियर कुछ ठीक नहीं चल रहा है। उनकी 'फैंटम' और 'फितूर' जैसी हालिया फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही हैं। ऐसे में कट्रीना को इस वक्त एक हिट फिल्म की सख्त जरूरत है और इसीलिए सलमान एक बार फिर उनकी मदद को सामने आए हैं। वैसे भी दोनों हमेशा एक दूसरे को अपना 'अच्छा दोस्त' बताते रहे हैं।