Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    26 जनवरी को अक्षय की 'पैडमैन' इस बाहुबली फ़िल्म से टकराएगी, एक झलक देख लीजिए

    By Manoj VashisthEdited By:
    Updated: Wed, 22 Nov 2017 06:51 AM (IST)

    'अय्यारी' पहले अक्षय कुमार और रजनीकांत की फ़िल्म '2.0' से टकराने वाली थी, मगर उसे खिसकाकर अप्रैल में कर दिया गया है। इसलिए अक्षय 26 जनवरी पर 'पैडमैन' लेकर आ गये।

    26 जनवरी को अक्षय की 'पैडमैन' इस बाहुबली फ़िल्म से टकराएगी, एक झलक देख लीजिए

    मुंबई। अक्षय कुमार की फ़िल्म 'पैडमैन' अगले साल 26 जनवरी के मौक़े पर रिलीज़ हो रही है। इसी दौरान डायरेक्टर नीरज पांडेय की फ़िल्म 'अय्यारी' सिनेमाघरों में आएगी, जिसकी पहली झलक नीरज ने शेयर की है।

    नीरज ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें 'अय्यारी' की शूटिंग के बिहाइंड द सींस विज़ुअल्स हैं। इस वीडियो में सिद्धार्थ मल्होत्रा, मनोज बाजपेयी, नसीरुद्दीन शाह, अनुपम खेर, पूजा चोपड़ा की झलक दिखायी देती है। मनोज, नसीर और अनुपम के साथ नीरज पहले भी एसोशिएट हो चुके हैं, जबकि सिद्धार्थ और पूजा पहली बार नीरज की फ़िल्म का हिस्सा बने हैं। वैसे अय्यारी की लीडिंग लेडी रकुल प्रीत सिंह हैं। अय्यारी, सेना के एक अधिकारी और उसके शागिर्द की कहानी है। इन दोनों किरदारों में मनोज और सिद्धार्थ हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार के बेटे आरव का भी डेब्यू, पर फ़िल्मी दुनिया में नहीं

    'अय्यारी' पहले अक्षय कुमार और रजनीकांत की फ़िल्म '2.0' से टकराने वाली थी, मगर उसे खिसकाकर अप्रैल में कर दिया गया है। इसलिए अक्षय 26 जनवरी पर 'पैडमैन' लेकर आ गये। 'पैडमैन' की कहानी वास्तविक ज़िंदगी से ली गयी है। अक्षय फ़िल्म में कम कीमत के सैनिटरी पैड बनाने वाले शख्स अरुणाचलम का किरदार निभा रहे हैं। सोनम कपूर और राधिका आप्टे उनके साथ स्क्रीन स्पेस शेयर कर रही हैं।

    यह भी पढ़ें: बवाल के बाद टली पद्मावती की रिलीज़, नई तारीख़ का खुलासा नहीं

    बताते चलें कि अक्षय कुमार, सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ ब्रदर में स्क्रीन स्पेस शेयर कर चुके हैं, जिसमें दोनों भाइयों के किरदार में थे। वहीं, नीरज की फ़िल्म स्पेशल छब्बीस में अक्षय ने मनोज बाजपेयी के साथ काम किया था।