अक्षय कुमार के बेटे आरव का भी डेब्यू, पर फ़िल्मी दुनिया में नहीं
पिता अक्षय की तरह गुड लूक्स और मां ट्विंकल की तरह लिखने की कला, आरव सच में कमाल के स्टार किड हैं।
मुंबई। बॉलीवुड के चमकते सितारों के बच्चे भी किसी सेलेब्रिटी से कम नहीं है। ये जहां भी जाते हैं वहां मीडिया के कैमरे भी पहुंचते हैं और इनके फैन्स भी। जी हां, स्टार किड्स के फैन्स भी कुछ कम नहीं है, इनके सोशल मीडिया अकाउंट पर भी लाखों की संख्यां में लोग इन्हें फॉलो करते हैं। वैसे, फेमस स्टार किड्स की लिस्ट में शामिल अक्षय कुमार के बेटे आरव भाटिया भी हैं। आपको बता दें की आरव भी अपना डेब्यू करने जा रहे हैं, मगर यह डेब्यू बॉलीवुड से जुड़ा नहीं है।
जी हां, अक्षय के बेटे करने जा रहे हैं कुछ ऐसा जो कि आपने सोचा भी नहीं होगा। अपनी मां ट्विंकल खन्ना की तरह आरव अपने हाथों में कलम उठाने वाले हैं और बनने वाले हैं 'राइटर'! आपको बता दें कि आरव जल्द ही एक यंग एडल्ट नॉवेल लिखने वाले हैं। पिता अक्षय की तरह गुड लूक्स और मां ट्विंकल की तरह लिखने की कला, आरव सच में कमाल के स्टार किड हैं। इनकी नॉवेल के बारे में अभी और जानकारी नहीं मिल पाई है मगर, हमें यकीन है कि आरव का यह डेब्यू काफी इंट्रेस्टिंग होगा।
यह भी पढ़ें: तोहफे में तैमूर को मिली थी एक करोड़ की शानदार कार, अब बर्थडे गिफ्ट का है इंतजार
वैसे, हाल ही में बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखने वाले स्टार किड्स किस लिस्ट में शामिल हैं सैफ अली ख़ान की बेटी सारा अली ख़ान जो सुशांत सिंह राजपूत के साथ फ़िल्म 'केदारनाथ' में दिखाई देने वाली हैं। दूसरी तरफ हैं श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर और शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर, जिन्होंने हाल ही में अपनी डेब्यू फ़िल्म 'धड़क' के पोस्टर रिलीज़ किये हैं। अक्षय कुमार की फ़िल्मों की बात की जाए तो वो फ़िलहाल सोनम कपूर से साथ फ़िल्म 'पैडमैन' की शूटिंग कर रहे हैं, जो अगले साल रिलीज़ होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।