Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहिद के लिए विशाल भारद्वाज की 'रंगून' एक बहुमूल्‍य रत्‍न

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Thu, 15 Oct 2015 05:35 PM (IST)

    शाहिद कपूर के करियर में फिल्‍ममेकर विशाल भारद्वाज का विशेष महत्‍व रहा है। 'कमीने' और 'हैदर' में शाहिद को दर्शकों के सामने एक अलग ही रूप में पेश करने वाले विशाल अब फिल्‍म 'रंगून' लेकर आ रहे हैं। पीरियड ड्रामा 'रंगून' में शाहिद के साथ-साथ सैफ अली खान और कंगना

    Hero Image

    मुंबई। शाहिद कपूर के करियर में फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज का विशेष महत्व रहा है। 'कमीने' और 'हैदर' में शाहिद को दर्शकों के सामने एक अलग ही रूप में पेश करने वाले विशाल अब फिल्म 'रंगून' लेकर आ रहे हैं। पीरियड ड्रामा 'रंगून' में शाहिद के साथ-साथ सैफ अली खान और कंगना रनोट भी नजर आएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'प्रेम रतन धन पायो' के टाइटल सॉन्ग में दिखे डबल सलमान

    शाहिद ने कहा, 'रंगून में काम करने को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं। वैसे भी विशाल भारद्वाज की फिल्म मेरे लिए किसी महंगे गहने से कम नहीं होती है। मुझे यकीन है कि मैं विशाल सर की उम्मीदों पर इस बार भी खरा उतरुंगा। मुझे जो भी किरदार दिया जाएगा, मैं उसे पूरी इमानदारी से निभाने की कोशिश करूंगा।'

    अली फजल ने गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने से पहले ही खोल दिया राज

    'रंगून' में अपने को-स्टार्स की तारीफ करते हुए शाहिद ने कहा, 'सैफ और कंगना बहुत टैलेंटेड एक्टर्स हैं। पिछले दो सालों में कंगना ने बेहतरीन काम किया है। एक्टिंग को वह एक अलग लेवल पर ले गई हैं, उन्होंने हमारे लिए एक नया बैंचमार्क सेट किया है। वहीं सैफ उन एक्टर्स में से हैं जिन्होंने विशाल सर के साथ काम करते हुए अपना बेस्ट दिया है। विशाल सर ने 'रंगून' में बेहतरीन एक्टर्स को कास्ट किया है।'

    आमिर खान से फीडबैक लेने में डरते हैं उनके भाई फैजल

    शाहिद और सैफ पहली बार किसी फिल्म में काम करने जा रहे हैं। सैफ की पत्नी करीना, शाहिद की एक्स गर्लफ्रेंड रही हैं। ऐसे में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। इस पर शाहिद का कहना है, 'देखिए, मैं इन चर्चाओं के बारे में कुछ नहीं कह सकता। सैफ अच्छे एक्टर हैं और मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला है। मैं बतौर एक्टर सैफ की बहुत इज्जत करता हूं। वैसे हमारे बीच ऐसा कोई इश्यू भी नहीं है जिसे लेकर बात हो। '

    क्या ये हीरोइन 'डॉन 3' में प्रियंका चोपड़ा को कर देगी रिप्लेस?

    वैसे शाहिद इन दिनों फिल्म 'शानदार' को लेकर चर्चाओं में हैं। इस फिल्म में वह पहली बार आलिया भट्ट के अपोजिट नजर आएंगे। 'शानदार' से शाहिद की बहन सना कपूर भी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं।