अगले महीने आने वाले हैं दीपिका पादुकोण के 'विन' बुलाए मेहमान!
अगर विन इसके प्रमोशन के लिए आते हैं तो इससे फ़िल्म को काफी फ़ायदा हो सकता है। फ़िल्म की शूटिंग करते-करते दीपिका और विन के बीच काफी अच्छी बांडिंग हो गई है।
मुंबई। दीपिका पादुकोण की हॉलीवुड डेब्यू फ़िल्म xXx- Return Of Xander Cage की रिलीज़ का इंतज़ार सबको है और इसके साथ फ़िल्म के लीड एक्टर विन डीज़ल का भी इंतज़ार इंडियन फैंस कर रहे हैं, क्योंकि फ़िल्म के प्रमोशन के लिए विन का इंडिया आने का प्रोग्राम है।
सूत्रों की मानें तो फ़िल्म के प्रमोशन के लिए विन डीज़ल जनवरी में दो दिन के लिए मुंबई आने का प्रोग्राम बना रहे हैं और इसकी सबसे बड़ी वजह दीपिका पादुकोण ही हैं, जो फ़िल्म में सेरेना नाम का किरदार निभा रही हैं। दीपिका फ़िल्म की लीडिंग लेडी हैं। ऐसे में देश में xXx का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है। अगर विन इसके प्रमोशन के लिए आते हैं तो इससे फ़िल्म को काफी फ़ायदा हो सकता है। वैसे भी फ़िल्म की शूटिंग करते-करते दीपिका और विन के बीच काफी अच्छी बांडिंग हो गई है।
इसे भी पढ़ें- हालात ही ऐसे बन गए, ऐश्वर्या राय बच्चन हो गईं इमोशनल
दीपिका लॉस एंजिलिस में उन्हें अपनी फ़ैमिली की तरह मानने लगी हैं और विन भी दीपिका को काफी पसंद करते हैं। विन की इंडिया विज़िट को लेकर यहां के फैंस के बीच भी काफी क्यूरियोसिटी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।