Exclusive: 'विलेन' विद्युत जाम्वाल ने इसलिए किया हीरो बनने का फ़ैसला
विद्युत कहते हैं कि हॉलीवुड के जिन एक्शन स्टार्स को वे खुद फॉलो करते हैं, वे जब विद्युत के एक्शन की तारीफ़ करते हैं, तो उन्हें बहुत ख़ुशी होती है।
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। विद्युत जाम्वाल इन दिनों एक बार फिर से अपनी फ़िल्म 'कमांडो 2' को लेकर चर्चा में हैं। बॉलीवुड में शुरुआत करने से पहले विद्युत साउथ सिनेमा में काफी फ़िल्में कर रहे थे और वहां खलनायक की भूमिका निभा रहे थे। विद्युत के बॉलीवुड में आने के पीछे एक दिलचस्प वजह है।
साउथ सिनेमा में विद्युत का करियर अच्छा चल रहा था। फ़िल्मों की कमी नहीं थी और मुंहमांगी फ़ीस भी मिल रही थी। मगर विद्युत ऐसा महसूस करते थे कि जिस हीरो से वह ऑनस्क्रीन मार खा रहे हैं, वो तो हीरो लगते ही नहीं। विद्युत ह्यूमर के साथ कहते हैं- ''मैं देखता था कि हीरो में पोटेंशियल ही नहीं है। उनसे मार खाकर मज़ा नहीं आता था।'' उन्होंने उसी वक़्त दो निर्णय लिए। एक निर्णय तो यह कि वह अब से साउथ फिल्मों में काम नहीं करेंगे और जल्द से जल्द हीरो बनकर ही फ़िल्मों का हिस्सा बनेंगे।
इसे भी पढ़ें- दंगल और सुल्तान से तुलना पर जानिए रईस का डेयरिंग जवाब
विद्युत ने बॉलीवुड में करियर की शुरुआत खलनायकी से ही की थी। फिल्म फ़ोर्स के लिए उन्हें काफी तारीफ़ मिली, लेकिन उन्हें यह बात समझ आ गयी थी कि अगर वह हीरो नहीं बन पाए तो अपना पोटेंशियल कभी नहीं दिखा पाएंगे। विद्युत इस बात से वाकिफ हैं कि बॉलीवुड में हीरो को ही सबसे अधिक एहमियत मिलती है।
इसे भी पढ़ें- बाहुबली 2 को बनाने में जुटे दनियाभर के दर्ज़नों स्टूडियो
यही वजह थी कि अपनी पहली ही फ़िल्म के बाद उन्होंने बतौर हीरो कमांडो की। विद्युत कहते हैं कि हॉलीवुड के जिन एक्शन स्टार्स को वे खुद फॉलो करते हैं, वे जब विद्युत के एक्शन की तारीफ़ करते हैं, तो उन्हें बहुत ख़ुशी होती है। वो खुद कभी हॉलीवुड की फिल्में करेंगे या नहीं, इस पर विद्युत का साफ़ कहना है कि वह अपनी कला से ऐसा स्तर सेट करना चाहते हैं कि उन्हें खुद वहां से बुलावा आये। वो खुद कभी हॉलीवुड के लिए काम मांगने नहीं जायेंगे।
इसे भी पढ़ें- सोनू सूद ने जैकी चेन के साथ शेयर की कुंग फू योगा की जर्नी
विद्युत का मानना है कि अगर आप इस इंडस्ट्री का हिस्सा नहीं होते हैं तो आपको यहां जगह बनाने में दिक्कत होती है, लेकिन अगर कोई एक भी ऐसी कला आपने औरों से हटकर दी तो कामयाबी आपके कदम चूमती है। विद्युत बिना एरियल, बिना वायर के स्टंट करते हैं, जो कि बॉलीवुड में कोई भी नहीं करता है। इसलिए वो इसमें खुद को माहिर मानते हैं। विद्युत की फ़िल्म 'कमांडो 2' 3 मार्च को रिलीज़ होने वाली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।