Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'चैपलिन लाइन' का उद्घाटन करेंगी विद्या बालन

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 24 Jun 2015 08:50 PM (IST)

    2015 यानी यह साल बतौर चार्लिन चैपलिन के नाम से सेलेब्रेट किया जा रहा है। ​यह खास चार्लिन चैपलिन को उनके 125वें वे जन्मदिन और सिल्‍वर स्क्रीन पर 100 स ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। 2015 यानी यह साल बतौर चार्लिन चैपलिन के नाम से सेलेब्रेट किया जा रहा है। ​यह खास चार्लिन चैपलिन को उनके 125वें वे जन्मदिन और सिल्वर स्क्रीन पर 100 साल पुरे होने के उपलक्ष्य में उन्हें मानवंदना दी जा रही है। इस खास मौके पर विद्या बालन 'चैपलिन लाइन' एक्जिबिशन का उद्धघाटन करेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुष्का और विराट के प्यार के बीच ये कौन आ गया?

    इस एक्जिबिशन का आयोजन मुंबई के एनसीपीए में किया जायेगा, जहां इस लेजेंड्री अभिनेता को मानवंदना दी जाएगी। इस एक्जिबिशन में चार्लिन चैपलिन के कार्टून्स होंगे, जो दुनिया भर के 200 कार्टूनिस्ट के द्वारा बनाये गए है। साथ ही एक बुक भी रिलीज की जाएगी।

    अवैध शराब के खिलाफ लड़ेगी जिम्मी शेरगिल की 'गन पे डन' टीम

    विद्या बालन हाल ही में एक नामांकित मैगज़ीन के कवर पेज पर चार्लिन चैपलिन के अवतार में नजर आई थीं। इस तरह उन्होंने चार्लिन चैपलिन को ट्रिब्यूट दिया है। इस एक्जिबिशन में चार्लिन चैपलिन के कई अनोखे फोटो और कार्टून लगाये जायंगे।

    शाहिद ने एक्स गर्लफ्रेंड को भेजा शादी का पहला इनविटेशन?

    विद्या बालन कहती हैं, 'यह एक्जिबिशन उस महान अभिनेता को समर्पित है, जिन्होंने दुनिया में हंसने को मजबूर किया, एक पावर दी, हर मायूस को भी चार्लिन चैपलिन ने हंसाया। मैं चार्लिन चैपलिन को बहुत पसंद करती हूं और मैं उत्सुक हूं कि कलाकार किस तरह उनके कार्टून पोस्टर पर उतरेंगे।