Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवैध शराब के खिलाफ लड़ेगी जिम्‍मी शेरगिल की 'गन पे डन' टीम

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 24 Jun 2015 06:44 PM (IST)

    एक नई फिल्‍म आ रही है 'गन पे डन', जिसकी टीम ने तय किया है कि वे इस फिल्म में मुंबई में अवैध शराब की समस्या को लेकर प्रमुखता से बात उठाएंगे। हालांकि बड़े नेताओं ने 'शराब मुक्त इंडिया' कैंपेन की उनकी बात को नजरअंदाज कर दिया है।

    मुंबई। एक नई फिल्म आ रही है 'गन पे डन', जिसकी टीम ने तय किया है कि वे इस फिल्म में मुंबई में अवैध शराब की समस्या को लेकर प्रमुखता से बात उठाएंगे। हालांकि बड़े नेताओं ने 'शराब मुक्त इंडिया' कैंपेन की उनकी बात को नजरअंदाज कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुष्का और विराट के प्यार के बीच ये कौन आ गया?

    फिल्म की टीम का मानना है कि हाल ही में मुंबई में जहरीली शराब से लोगों के मरने की जो घटना हुई, उससे आसानी से बचा जा सकता है। डायरेक्टर अभिक भानु ने बताया, 'फिल्म की टीम की सोच है कि शहर में शराब की समस्या से मुंह नहीं मोड़ा जा सकता है। इस परेशानी को खत्म करने के लिए जरूरी होगा कि लगातार प्रयास किए जाए।'

    शाहिद ने एक्स गर्लफ्रेंड को भेजा शादी का पहला इनविटेशन?

    उन्होंने इस बात को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को भी पत्र लिखा था कि वे भी 'शराब मुक्त अभियान' का हिस्सा बनें, मगर वहां से किसी भी तरह का रिस्पॉन्स देखने को नहीं मिला।भानु ने कहा, 'हमें इस बात की जानकारी तक नहीं दी गई कि हमारा कोई पत्र उन्हें मिला भी है या नहीं, इसलिए किसी तरह के कदम उठाए जाने की बात तो भूल ही जाएं।'

    देखें, मंदाना करीमी सेक्स कॉमेडी फिल्म के लिए बना रही हैं बॉडी

    उन्होंने बताया, 'अवैध शराब बनाना अब इसलिए कठिन नहीं है, क्योंकि यह फैक्ट्री में तो नहीं बनाई जाती है। सभी जानते हैं कि ये बड़ी आसानी से उपलब्ध हो जाती है। यह एक अवैध व्यापार है जो तेजी से फैल रहा है। लोकल लीडर, माफिया, पुलिस इस तरह की गतिविधियों को बढ़ने में मदद करती है।' इस फिल्म में जिम्मी शेरगिल, विजय राज और संजय मिश्रा जैसे कलाकार भी काम कर रहे हैं।