Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्या बालन इसलिए नहीं करेंगी सुचित्रा सेन की बायोपिक

    By Sachin kEdited By:
    Updated: Sun, 31 May 2015 09:29 AM (IST)

    अभिनेत्री सुचित्रा सेन पर बनने वाली बायोपिक में विद्या बालन काम नहीं करेंगी। पहले खबरें थीं कि विद्या, सुचित्रा का किरदार निभाते हुए पर्दे पर दिखेंगी। शनिवार को दिए साक्षात्कार में विद्या (37) ने कहा, 'मुझे ऑफर मिला था, लेकिन मैं इसे नहीं कर रही हूं। मुझे हैरानी है कि

    मुंबई। अभिनेत्री सुचित्रा सेन पर बनने वाली बायोपिक में विद्या बालन काम नहीं करेंगी। पहले खबरें थीं कि विद्या, सुचित्रा का किरदार निभाते हुए पर्दे पर दिखेंगी।

    पढ़ेंः रहते थे कभी जिनके दिल में हम

    शनिवार को दिए साक्षात्कार में विद्या (37) ने कहा, 'मुझे ऑफर मिला था, लेकिन मैं इसे नहीं कर रही हूं। मुझे हैरानी है कि मीडिया में ऐसी खबरें आईं कि मैं राजी हूं और मैंने कथक सीखना शुरू कर दिया है। ये एक बंगाली फिल्म है, इसलिए मेरा मानना है कि उनकी नातिन राइमा सेन को उनका किरदार निभाना चाहिए। वह उनके जैसी दिखती हैं।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रहें न रहें हम महका करेंगे

    comedy show banner
    comedy show banner