Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विद्या बालन निभा सकती हैं इंदिरा गांधी का किरदार

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Fri, 26 Jun 2015 04:42 PM (IST)

    आजकल जब भी किसी बायोपिक की बात होती है तो सबसे पहला नाम विद्या बालन का ही उछलता है। अब पक्की खबर है कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर बनने वाली बायोपिक के लिए विद्या बालन से बात की गई है। 'रहस्य' जैसी फिल्म बना चुके निर्देशक मनीष गुप्ता ने

    मुंबई। आजकल जब भी किसी बायोपिक की बात होती है तो सबसे पहला नाम विद्या बालन का ही उछलता है। अब पक्की खबर है कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर बनने वाली बायोपिक के लिए विद्या बालन से बात की गई है। 'रहस्य' जैसी फिल्म बना चुके निर्देशक मनीष गुप्ता ने विद्या से 'इंदिरा' के रोल के लिए बात की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखें, जैकलीन-वरुण के बीच ये कैसी चल रही है 'ढिसुम-ढिसुम'

    मनीष का कहना है कि विद्या को पटकथा पसंद आ गई है और अब उनकी मंजूरी का इंतजार है। निर्देशक का मानना है कि इस फिल्म की राह में मंजूरियां ही रोड़ा हैं। अभी गांधी परिवार से भी उन्हें इस फिल्म के लिए मंजूरी लेना है।

    फिल्म रिव्यूः मिस टनकपुर हाजिर हो (2.5 स्टार)

    मनीष ने कहा, ' मैंने इंदिरा गांधी पर 26 किताबें पढ़ी हैं। मैंने उनके करीबी लोगों से भी जानकारियां हासिल की हैं। तैयारी हमारी पूरी है, निर्माता भी मिल गए हैं। बस ! इंतजार है गांधी परिवार की मंजूरी का।' निर्देशक ने कहा कि इस फिल्म को पूरी गंभीरता से बनाया जाएगा और कोई नाच-गाना नहीं रखा जाएगा।

    'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने पूरे किए 1700 एपिसोड

    उन्होंने कहा, 'हम इंदिरा गांधी को नाचते हुए कैसे दिखा सकते हैं।' कहा जा रहा है कि इस फिल्म में राजीव गांधी और संजय गांधी के किरदार भी रचे जाएंगे। यह किरदार कौन निभाएगा, यह तय नहीं हुआ है। निर्देशक के मुताबिक, यह आम बॉलीवुड फिल्म कतई नहीं होगी।

    comedy show banner
    comedy show banner