जैकलीन किसके साथ कर रही हैं ये ढिसुम-ढिसुम?
जैकलीन फर्नांडिस अपनी एक्शन-कॉमेडी फिल्म 'ढिसुम' को लेकर जी-जान से जुट गई हैं। इसमें उनके अपोजिट वरूण धवन नजर आएंगे, जो अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'एबीसीडी 2' की सफलता से काफी उत्साहित हैं। ऐसे में उम्मीद है कि उनका साथ मिलने से जैकलीन फर्नांडिस का भी कुछ भला हो जाएगा।
मुंबई। जैकलीन फर्नांडिस अपनी एक्शन-कॉमेडी फिल्म 'ढिसुम' को लेकर जी-जान से जुट गई हैं। इसमें उनके अपोजिट वरूण धवन नजर आएंगे, जो अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'एबीसीडी 2' की सफलता से काफी उत्साहित हैं। ऐसे में उम्मीद है कि उनका साथ मिलने से जैकलीन फर्नांडिस का भी कुछ भला हो जाएगा।
सलमान ने फिर दिखाई दरियादिली, कश्मीरियों को दिए टीवी
जैकलीन की हालिया रिलीज फिल्म 'रॉय' भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। ऐसे में उन्हें एक हिट फिल्म की सख्त जरूरत है। खैर, वो सब कुछ भुलाकर अपनी अगली फिल्म 'ढिसुम' को लेकर व्यस्त हो गई हैं। इसके लिए उन्होंने वर्कशॉप में भी हिस्सा लेना शुरू कर दिया है। वरुण धवन भी उनके साथ मौजूद हैं।
शाहरुख खान के इंडस्ट्री में 23 साल पूरे होने पर उनकी 23 बेहतरीन फिल्में
इस फिल्म को वरुण धवन के भाई रोहित धवन निर्देशित कर रहे हैं। फिलहाल जैकलीन ने इंस्टाग्राम पर दोनों के साथ की एक फोटो पोस्ट की है। यह वर्कशॉप की फोटो है और इसमें सभी मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। साथ ही जैकलीन ने लिखा है, 'जब आप काम करने की कोशिश कर रहे हो और वरुण धवन आपको जाने नहीं देते हैं।'
आपको यह भी बता दें कि यह पहली बार है, जब वरुण धवन अपने भाई के निर्देशन में काम कर रहे हैं। इससे पहले रोहित धवन ने अक्षय कुमार की फिल्म 'देसी बॉयज' का निर्देशन किया था। उनकी नई फिल्म में जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे। इस फिल्म से अक्षय खन्ना की भी वापसी होने वाली है और यह फिल्म अगले साल 15 अप्रैल को रिलीज होगी। पहली बार वरुण और जैकलीन को सिल्वर स्क्रीन पर देखना भी काफी दिलचस्प होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।