Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जासूसी करेंगी विद्या बालन

    By Edited By:
    Updated: Mon, 23 Sep 2013 10:21 AM (IST)

    विद्या बालन को लोग अलग-अलग अंदाज और किरदारों में पसंद कर चुके हैं। अब वह ब्लैक हेट और ब्लैक कोट पहने जासूस की भूमिका में नजर आने वाली हैं। दीया मिर्जा और साहिल संघा के बैनर बॉर्न फ्री इंटरटेंमेंट के तहत आने वाली फिल्म बॉबी जासूस में विद्या लीड रोल करने वाली हैं।

    मुंबई। विद्या बालन को लोग अलग-अलग अंदाज और किरदारों में पसंद कर चुके हैं। अब वह ब्लैक हैट और ब्लैक कोट पहने जासूस की भूमिका में नजर आने वाली हैं। दीया मिर्जा और साहिल संघा के बैनर बॉर्न फ्री इंटरटेंमेंट के तहत आने वाली फिल्म बॉबी जासूस में विद्या लीड रोल करने वाली हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : विद्या बालन पहुंची भोली भाली आदिवासी महिलाओं के बीच

    इस संबंध में विद्या ने कहा कि महिला जासूस की भूमिका निभाना अत्यंत सम्मोहक है। इसके अलावा, फिल्म के नाम ने मुझे आकर्षित किया है। उन्होंने कहा कि मैं दीया और साहिल को कई सालों से जानती हूं। ये ऐसे निर्माता हैं जिनके साथ हर कलाकार काम करना चाहता है। लेकिन अंतिम फैसला मैंने संयुक्ता चावला की कहानी और निर्देशक समीर शेख को देख कर लिया। उन्होंने मुझे बांध दिया और मैं इनके साथ काम करना चाहती हूं। जब इस रोल के लिए विद्या को चुनने के बारे में सवाल पुछा गया तो दीया ने कहा कि वह हमारी पहली पसंद थी। फिल्म जगह में वह एक बेहतरीन अदाकारा हैं। इसके अलावा इस किरदार की कई खूबियां हैं जैसे वह बुद्धिमान, जिज्ञासु और विचारक है। ये सारी बातें विद्या के व्यक्तित्व से मेल खाती हैं।

    पढ़ें : विद्या बालन घटाएंगी वजन

    साहिल ने भी कहा कि विद्या का होना ही दर्शकों के लिए फिल्म को और भी ज्यादा रोचक बना देगा। बॉबी जासूस तीन कहानियों में से पहली हैं जिस पर हम काम कर रहे हैं। मुझे विश्वास है कि अगली कहानी पर भी हम जल्द काम करेंगे। इस फिल्म की शूटिंग नवंबर के मध्य में शुरू होगी और अगले साल की गर्मियों तक रिलीज हो सकती है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner