Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लो जी विद्या को खाना बनाना नहीं आता

    By Edited By:
    Updated: Mon, 22 Apr 2013 05:31 PM (IST)

    हर पति की चाहत होती है कि उसकी पत्नी अच्छा खाना पका कर उसे खिलाए। पर बेचारे उन पतियों का क्या जिनकी पत्नी को खाना बनाना ही न आता हो। हाल ही में शादी के बंधन में बंधी विद्या बालन वैसे तो पूरी तरह सर्वगुण संपन्न महिला हैं, पर जो महिलाओं के लिए अहम गुण माना जाता है उसमें वह मात खा गई। जी

    असिरा तरन्नुम, मुंबई। हर पति की चाहत होती है कि उसकी पत्नी अच्छा खाना पका कर उसे खिलाए। पर बेचारे उन पतियों का क्या जिनकी पत्नी को खाना बनाना ही न आता हो। हाल ही में शादी के बंधन में बंधी विद्या बालन वैसे तो सर्वगुण संपन्न महिला हैं, पर जो महिलाओं के लिए अहम गुण माना जाता है उसमें वह मात खा गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, खूबसूरत विद्या बालन की यूं तो इंडस्ट्री में यह इमेज है कि वह सर्व गुण संपन्न महिला हैं, पर यह क्या विद्या को खाना पकाना नहीं आता। बेचारे सिद्धार्थ रॉय कपूर अपनी खूबसूरत पत्नी के हाथों से बना खाना खाने से महरूम हैं। विद्या का मर्दो के लिए स्पेशल गिफ्ट जानने के लिए क्लिक करें

    विद्या के ब्रदर इन ला कुणाल राय कपूर ने कहा कि विद्या पूरी तरह से परिवारिक हैं बस उन्हें खाना पकाना नहीं आता। कुणाल ने आगे बताया कि ऐसा जरूरी नहीं कि महिलाओं को खाना पकाना आए। विद्या एक योग्य एक्ट्रेस हैं, वह ज्यादातर अपने काम के बारे में बात करना पसंद करती हैं। इसके अलावा वह परिवार के बारे में भी काफी फिक्रमंद रहती हैं। मुझे विद्या की तारीफ करने में एतराज नहीं हैं, वह तारीफ के काबिल ही हैं।

    मिड डे

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर