Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्वॉयफ्रेंड और हजबेंड के लिए विद्या का स्पेशल गिफ्ट

    By Edited By:
    Updated: Tue, 16 Apr 2013 11:42 AM (IST)

    विद्या बालन को आपने हर फिल्म में कुछ अलग करते देखा ही है। विद्या की आने वाली फिल्म घनचक्कर में विद्या एक अलग लुक में नजर आएंगी। फिल्म घनचक्कर में विद्या का नया अवतार देखने के लिए आप लोग भी तैयार हो जाइए। इमरान हाशमी के साथ आने वाली फिल्म घनचक्कर में म्युजिक वीडियो के लिए विद्या पूरी तरह से तैयार ह

    कुणाल एम शाह, मुंबई। विद्या बालन को आपने हर फिल्म में कुछ अलग करते देखा ही है। विद्या की आने वाली फिल्म घनचक्कर में विद्या एक अलग लुक में नजर आएंगी। फिल्म घनचक्कर में विद्या का नया अवतार देखने के लिए आप लोग भी तैयार हो जाइए। इमरान हाशमी के साथ आने वाली फिल्म घनचक्कर में म्यूजिक वीडियो के लिए विद्या पूरी तरह से तैयार हैं। यह म्यूजिक वीडियो पतियों, ब्वॉय फ्रैंड और मंगेतरों को सम्मान देने के लिए होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्र ने बताया कि यह पहली बार है कि विद्या किसी फिल्म के लिए म्यूजिक वीडियो शूट कर रही हैं। इससे पहले फिल्म फरारी की सवारी में विद्या आइटम सांग कर चुकी हैं। अमित त्रिवेदी इस गाने को कंपोज कर रहे हैं, यह गाना फिल्म में विद्या के कैरेक्टर से पूरा मेल खाता है।

    फिल्म डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता ने बताया कि इस गाने में विद्या बिंदास पंजाबी हाउस वाइफ हैं। यह गाना सब हसबैंड, ब्वाय फ्रैंड और मंगेतरों को समर्पित होगा।

    मिड डे

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर