Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करण के शो में अगर ये दुल्हनिया पहले आती , तो आलिया की छुट्टी हो जाती

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Wed, 01 Mar 2017 02:11 PM (IST)

    एक बात तो तय है कि वरुण का ये गेटअप देख कर लोग ये बात कहने पर मजबूर हो गए हैं कि अगर करण ने वरुण को इस हालात में पहले देख लिया होता तो वो आलिया भट्ट को दुल्हनिया बनाते ही नहीं।

    करण के शो में अगर ये दुल्हनिया पहले आती , तो आलिया की छुट्टी हो जाती

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। करन जौहर की फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया के ट्रेलर और गानों को देख कर तो आप यही समझ रहे होंगे कि वरुण धवन, फिल्म में अपनी दुल्हनिया की तलाश में हैं लेकिन लगता है, कि कपिल शर्मा के शो में आकर वे भूल ही गए हैं कि वह दुल्हनिया लेने आये हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, वे आये तो थे अपनी फिल्म के प्रोमोशन में। मगर वहां पहुंचने के बाद वे भूल ही गए कि वे दुल्हन नहीं बल्कि दूल्हा हैं और इस कारण वो साड़ी पहन कर दुल्हन के भेष में आ गए। वरुण का ये रूप देख कर हर कोई सन्न था। खासतौर से डॉ मशहूर गुलाटी तो वरुण को देख कर हैरान हो गए। पिछली बार कपिल के शो पर ही रितिक रोशन को दादी ने साड़ी पहनने पर मजबूर कर दिया था लेकिन इस बार तो वरुण ने ही खुद को साडी में लपेट लिया। हुआ यह कि डॉ मशहूर गुलाटी, आलिया भट्ट को शादी के लिए प्रपोज कर रहे थे। आलिया ने प्रपोजल स्वीकार भी कर लिया लेकिन आलिया ने गुलाटी से कहा कि उन्हें दुल्हन बनने के लिए थोड़ा वक़्त दें, ताकि वे दुल्हन के रूप में दर्शकों के सामने आ सकें। जब आलिया वहां से चली गई तो वरुण मौके का फ़ायदा उठाते हैं दुल्हन का रूप ले लिया। डॉक्टर गुलाटी भी वरुण के इस मजाक को समझ नहीं पाते और चकमा खा जाते हैं। और उसके बाद जो हुआ वो आपको इस बार के एपिसोड में देखने मिलेगा।

    Exclusive : इस एक्ट्रेस ने माना आलिया भट्ट है उनकी सबसे बड़ी competitor 

    एक बात तो तय है कि वरुण का ये गेटअप देख कर लोग ये बात कहने पर मजबूर हो गए हैं कि अगर करण ने वरुण को इस हालात में पहले देख लिया होता तो वो आलिया भट्ट को दुल्हनिया बनाते ही नहीं।