Exclusive : इस एक्ट्रेस ने माना आलिया भट्ट है उनकी सबसे बड़ी competitor
अक्षरा और विवान की इस जोड़ी का तगड़ा फ़िल्मी कनेक्शन भी हैं। एक तरफ विवान नसीरुद्दीन शाह के बेटे हैं तो अक्षरा , कमल हसन और सारिका की छोटी बेटी।
रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। फिल्म 'शमिताभ' से बॉलीवुड में शुरुवात करनेवाली कमल हसन की बेटी अक्षरा हसन ने माना कि फिल्म इंडस्ट्री में उसे अभिनेत्री आलिया भट्ट से खुली चुनौती मिलती है और असल में आलिया से ही उनकी सबसे बड़ी कॉम्पिटिशन है।
अक्षरा हसन की जल्द ही फिल्म 'लाली की शादी में लडडू दीवाना' आने वाली है जिसका ट्रेलर सोमवार को मुंबई में लॉन्च किया गया। इस मौके पर अक्षरा हसन ने बताया कि नई जनरेशन के कलाकारों में वो आलिया भट्ट को अपना कॉम्पिटिटर मानती है और आलिया के किये गए रोल उन्हें चुनौती देते है। अक्षरा ने बताया कि वो आलिया से मिल चुकी है और आलिया के साथ उनके मधुर सम्बन्ध है लेकिन जब बात फिल्म की आएगी तो वो आलिया के काम को चुनौती के तौर पर ही लेंगी। अक्षरा ने आगे बताया कि,'जिस तरह जीवन के हर क्षेत्र में स्पर्धा है। वैसे ही स्पर्धा फिल्म इंडस्ट्री में है और यह रहनी भी चाहिए इससे काम भी सुधरता रहता है। इस मौके विवान शाह ने कहा "'मैंने अब तक जितने भी हिरोइंस के साथ काम किया है उनमें अक्षरा सबसे अच्छी अदाकारा है।"
Exclusive: सलमान खान से भी है लाली और लड्डू का कनेक्शन
अक्षरा और विवान की इस जोड़ी का तगड़ा फ़िल्मी कनेक्शन भी हैं। एक तरफ विवान नसीरुद्दीन शाह के बेटे हैं तो अक्षरा , कमल हसन और सारिका की छोटी बेटी। उनकी बहन श्रुति हसन ने भी बॉलीवुड में काफी नाम कमाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।