Exclusive: सलमान खान से भी है लाली और लड्डू का कनेक्शन
सात अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही 'लाली की शादी में लडडू दीवाना' में अक्षरा हसन, विवान शाह की लीड जोड़ी है।
रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। छोटे परदे से लोकप्रिय हो कर बड़े परदे पर खामोशियां और वज़ह तुम हो में कई हदें पार करने वाले गुरमीत चौधरी अब बॉलीवुड के नए प्रेम बन गए हैं। फिल्म 'लाली की शादी में लडडू दीवाना' में उनका किरदार सलमान खान से प्रभावित है।
ये तो सभी जानते हैं कि सलमान खान ने बड़े परदे कई बार प्रेम का किरदार निभाया है और अब उनके इसी किरदार से एक और नाम जुड़ गया है टीवी कलाकार गुरमीत चौधरी का भी। गुरमीत चौधरी की नई फिल्म 'लाली की शादी में लडडू दीवाना' में उनका किरदार सलमान खान के 'प्रेम' किरदार से प्रभावित है। इस बारे में गुरमीत बताते है कि,"फिल्म में किरदार का नाम 'वीर' है। मैं राजश्री प्रोडक्शन के फिल्मों का फैन रहा हूं। खासकर राजश्री की उन फिल्मों का जिनमे सलमान खान ने प्रेम का किरदार निभाया है। वीर का किरदार के लिए होमवर्क के लिए मैंने सलमान खान के प्रेम किरदार वाली सभी फिल्में देखी। बचपन से सलमान खान का फैन रहा हूं।" इस मौके पर शादीशुदा गुरमीत चौधरी ने सलमान खान को भी शादी कर लेने की सलाह दी।
Exclusive:वरुण से जुड़े सवालों पर अब गोविंदा बात भी नहीं करना चाहते
फिल्म 'लाली की शादी में लडडू दीवाना' में गुरमीत के ओपोजिट कविता वर्मा नजर आएँगी। सात अप्रैल को रिलीज़ होने जा रही 'लाली की शादी में लडडू दीवाना' में अक्षरा हसन, विवान शाह की लीड जोड़ी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।