Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive:वरुण से जुड़े सवालों पर अब गोविंदा बात भी नहीं करना चाहते

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Tue, 28 Feb 2017 01:45 PM (IST)

    गोविंदा ने बड़ी चालाकी से इस विवाद को अपने फिल्म से जोड़ दिया और कहा,फिल्म 'आ गया हीरो' 16 मार्च को रिलीज हो रही है। उसमे यही संदेश है कि जीवन में सही फैसले लें और हीरो बन जाएं।

    Hero Image
    Exclusive:वरुण से जुड़े सवालों पर अब गोविंदा बात भी नहीं करना चाहते

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। हाल के दिनों में हुए गोविंदा-डेविड धवन विवाद में वरुण धवन बीच में कूद पड़े थे और इस मामले में अपनी राय ही देनी शुरू कर दी थी। लगता है गोविंदा ने इस बात पर अब अपना स्टैंड ले लिया है और समझदारी दिखाते हुए धवंस से जुड़े सवालों से पल्ला झाड़ना शुरू कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोविंदा की जल्द ही फिल्म 'आ गया हीरो' रिलीज़ होनेवाली है। अपनी फिल्म के प्रमोशन के घूम रहे गोविंदा ने पिछले दिनों जब डेविड पर इल्ज़ाम लगाए तो मामला गरमा गया था। सोमवार को हुए एक कार्यक्रम में गोविंदा से इस बारे में जब पूछा गया तब गोविंदा ने समझदारी दिखाते हुए वरुण धवन से जुड़े सवालों को दरकिनार कर दिया। गोविंदा ने कहा,' अभी फ़िलहाल तो यह जगह नहीं है जहां ये सारी बातें डिस्कस की जाएं । हम यहां अपनी माँ को याद कर रहे है। बॉलीवुड में हर कलाकार के लिए जगह है।' इतना ही नहीं गोविंदा ने बड़ी चालाकी से इस विवाद को अपने फिल्म से जोड़ दिया और कहा,"फिल्म 'आ गया हीरो' 16 मार्च को रिलीज हो रही है। उसमे यही संदेश है कि जीवन में सही फैसले लें और हीरो बन जाएं और जब कुछ शुभ हो रहा हो तब बाकी बातों में ना उलझें।"

    Exclusive:दीपिका लाई थी डीज़ल, अब प्रियंका को चाहिए जॉनसन का फायर 

    गौरतलब है कि गोविंदा ने हाल के वर्षों में किल दिल , हैप्पी एन्डिंग और हॉली डे जैसी फिल्मों में रोल तो किये लेकिन सोलो लीड हीरो की तौर पर काफी समय के बाद उनकी फिल्म 'आ गया हीरो' 16 मार्च को रिलीज़ होगी।