Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरुण धवन इसलिए स्विमिंग पूल में बिता रहे हैं कुछ ज्यादा ही समय

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 31 Mar 2016 12:28 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों स्विमिंग पूल में कुछ ज्यादा ही समय बिता रहे हैं, मगर इसका मतलब ये नहीं कि वो गर्मी से परेशान हैं।

    Hero Image

    मुंबई। बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन इन दिनों स्विमिंग पूल में कुछ ज्यादा ही समय बिता रहे हैं, मगर इसका मतलब ये नहीं कि वो गर्मी से परेशान हैं और इस वजह से खुद को कूल रखने के लिए ज्यादा से ज्यादा पानी में रहना पसंद कर रहे हैं। असली वजह तो उनकी आने वाली फिल्म 'ढिशुम' से जुड़ी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजय माल्या के बेटे और कट्रीना कैफ की बहन एक साथ

    दरअसन, वरुण इस फिल्म के एक अंडरवाटर एक्शन सीक्वेंस के लिए इन दिनों ट्रेनिंग ले रहे हैं। जी हां, और वरुण ने इसकी शुरुआत बुधवार से की है और अंडरवाटर ट्रेनिंग की एक तस्वीर शेयर करते हुए इसकी एक झलक अपने फैंस को भी दिखाई है।

    इसके बाद गुरुवार को वरुण ने ट्विटर पर एक और तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनका ट्रेनर वर्कआउट के बाद उन्हें मीठे आलू खिलाता नजर आ रहा है। अब जैसा कि इस फिल्म के टाइटल से ही समझ आ रहा है, 'ढिशुम' एक्शन से भरपूर फिल्म होगी।

    इस फिल्म को वरुण के भाई रोहित धवन ही निर्देशित कर रहे हैं और 'ढिशुम' में जॉन अब्राहम भी नजर आएंगे, जो इस फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं। वहीं जैकलिन फर्नांडिस और नरगिस फाखरी जैसी हीरोइनें भी 'ढिशुम' करती दिखेंगी। वरुण इससे पहले शाहरुख-काजोल स्टारर फिल्म 'दिलवाले' में कृति सेनन के अपोजिट नजर आए थे।

    'लाल रंग' का ट्रेलर रिलीज, रणदीप हुडा बने हरियाणवी ब्लड माफिया