Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजय माल्या के बेटे और कट्रीना कैफ की बहन एक साथ

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 29 Mar 2016 09:34 PM (IST)

    बैंकों से नौ हजार करोड़ रुपए का कर्ज लेकर लंदन भागे विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस कट्रीना कैफ की बहन इजाबेल से मिले और इस खास मुलाकात को कैमरे में कैद करने से भी नहीं चूके।

    मुंबई। बैंकों से नौ हजार करोड़ रुपए का कर्ज लेकर लंदन भागे विजय माल्या के बेटे सिद्धार्थ माल्या हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस कट्रीना कैफ की बहन इजाबेल से मिले और इस खास मुलाकात को कैमरे में कैद करने से भी नहीं चूके। एक समय दीपिका पादुकोण के साथ अफेयर को लेकर सुर्खियों में छाए सिद्धार्थ काफी समय बाद इजाबेल से मिले थे। ऐसे में उन्होंने इस यादगार पल को इंस्टाग्राम पर भी इस तस्वीर के रूप में शेयर किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाथ में हथकड़ी...फिर भी देखिए 'ढिसुम' से जैकलिन का कूल अंदाज

    सिद्धार्थ ने इस तस्वीर के साथ लिखा, ''Great catching up with this one after ages!!!!'' इस तस्वीर से साफ झलक रहा है कि दोनों के बीच काफी जमती है।

    बहुत कम लोगों को पता होगा कि कट्रीना की बहन इजाबेल भी एक्टिंग में डेब्यू कर चुकी हैं। 2014 में आई उनकी फिल्म 'Dr Cabbie' को सलमान खान ने प्रोड्यूस किया था। अब कट्रीना के साथ सलमान खान के रिश्ते के बारे में तो जगजाहिर है। हालांकि इजाबेल की यह फिल्म भारत में रिलीज नहीं हो सकी। 2011-12 में इजाबेल अपनी बहन कट्रीना के साथ ज्यादातर अवॉर्ड शोज और इवेंट्स में नजर आती थीं, मगर बाद में अचानक गायब हो गईं।

    'तुम बिन' का भी बन रहा है सीक्वल, स्टार कास्ट का हुआ खुलासा

    इजाबेल 2012 में अनिल कपूर के बेटे हर्षवर्द्धन के साथ एक शॉर्ट फिल्म 'कमिंग होम' में भी नजर आई थीं। 2014 में वो कथित तौर पर एक सेक्स स्कैंडल में भी फंसी थीं। वहीं जहां तक सिद्धार्थ की बात करें तो वो भी फिल्म 'ब्राहम्ण नमन' से एक्टिंग के फील्ड में कदम रख चुके हैं। हालांकि अब तक इसका प्रीमियर नहीं हुआ है।

    comedy show banner