Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले साल जून में आ ही जाएगा वरुण धवन का 'अक्टूबर', समझने के लिए पढ़ें ख़बर

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Sat, 05 Aug 2017 12:35 PM (IST)

    'अक्टूबर' रोमांटिक फ़िल्म है। एक अख़बार को दिये गये इंटरव्यू में वरुण ने कहा था कि वो शुजित के साथ काम करने को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image
    अगले साल जून में आ ही जाएगा वरुण धवन का 'अक्टूबर', समझने के लिए पढ़ें ख़बर

    मुंबई। शीर्षक पढ़कर अगर आप उलझ गये हों, तो बता दें कि 'अक्टूबर' दरअसल वरुण धवन की अगली फ़िल्म का टाइटल है, जिसे शुजित सरकार डायरेक्ट कर रहे हैं। ये फ़िल्म अगले साल जून में रिलीज़ होगी।

    वरुण ने इसका एलान ट्विटर पर किया है। शुजित के साथ अपने पहले एसोसिशन के बारे में वरुण ने लिखा है- ''इस नए सफ़र, अक्टूबर, को लेकर बहुत उत्साहित हूं। शुजित दा के साथ मेरी पहली फ़िल्म है। अक्टूबर 1 जून 2018 को  रिलीज़ होगी।''

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: बहुत हुआ रोना-धोना और रोमांस, इन 5 फ़िल्मों में अब होगा एक्शन और रोमांच

    इससे पहले इंस्टाग्राम के ज़रिए वरुण फ़िल्म के बारे में सूचना दे चुके थे। 'अक्टूबर' रोमांटिक फ़िल्म है। एक अख़बार को दिये गये इंटरव्यू में वरुण ने कहा था कि वो शुजित के साथ काम करने को लेकर काफ़ी ख़ुश हैं और शुजित की फ़िल्मी दुनिया को समझने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि उनकी फ़िल्में अलग क़िस्म की होती हैं। वरुण की अपकमिंग फ़िल्म 'जुड़वा 2' है, जिसे उनके पापा डेविड धवन ने डायरेक्ट किया है। 

    यह भी पढ़ें: देसी हीरोज़ के साथ विदेशी सिंगर-कंपोज़र्स ने जब किया चिगी-विगी

    वहीं, शुजित सरकार की पिछली फ़िल्म 'पीकू' है, जिसमें अमिताभ बच्चन, इरफ़ान ख़ान और दीपिका पादुकोण ने लीड रोल्स निभाये थे। सुनने में आया है कि 'अक्टूबर' में वरुण, दीपिका संग रोमांस कर सकते हैं। हालांकि कंफ़र्म कुछ भी नहीं है। फ़िल्म की शूटिंग सितंबर में शुरू होने की भी ख़बर है। 

    यह भी पढे़ं: नाम में क्या रखा है, राज कपूर से रणवीर सिंह तक, सबने बदल डाले