Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरुण धवन ने कहा, मैंने नहीं बढ़ाई अपनी फीस

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Fri, 21 Aug 2015 10:21 AM (IST)

    पिछले दिनों खबर आ रही थी कि 'बदलापुुर' और 'एबीसीडी 2' जैसी हिट फिल्में देने के बाद वरुण धवन ने अपनी फीस बढ़ा दी थी। लेकिन वरुण ने इन खबरों से इंकार किया है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'मांझी - द माउंटेन मैन' की स्क्रीनिंग पर पहुंचे वरुण ने कहा,

    मुंबई। पिछले दिनों खबर आ रही थी कि 'बदलापुुर' और 'एबीसीडी 2' जैसी हिट फिल्में देने के बाद वरुण धवन ने अपनी फीस बढ़ा दी थी। लेकिन वरुण ने इन खबरों से इंकार किया है।

    क्या मुलायम सिंह की बायोपिक का बॉयकाट करेंगे बिग बी?

    नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'मांझी - द माउंटेन मैन' की स्क्रीनिंग पर पहुंचे वरुण ने कहा, 'मैंने अपनी फीस नहीं बढ़ाई है। अगर मैं किसी फिल्म में विश्वास रखता हूं तो पैसा मायने नहीं रखता। मैं किसी भी हाल में वो फिल्म करूंगा। मैं फिल्में पैसों के लिए नहीं करता।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मांझी' के बारे में पूछे जाने पर वरुण ने कहा, 'ये शानदार फिल्म है। ये असली कहानी पर आधारित है और ऐसी फिल्मों को प्रोत्साहन मिलना चाहिए। मुझे लगता है कि ये नवाजुद्दीन की सबसे बेहतरीन परफोर्मेंस है।'

    केतन मेहता के निर्देशन में बनी 'मांझी - द माउंटेन मैन' में नवाजुद्दीन के ऑपोजिट राधिका आप्टे हैं। फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।

    'पुली' का ट्रेलर लॉन्च, देखिए श्रीदेवी का नया अवतार