Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक बार फिर आलिया और वरुण की क्यूट जोड़ी आएगी इस फिल्म में नजर!

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Tue, 08 Mar 2016 07:19 AM (IST)

    शशांक खेतान जल्द ही अपनी अगली फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। खबरें आ रही हैं कि इस फिल्म में भी आलिया भट्ट और वरुण धवन ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली। 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' के सक्सेस के बाद डायरेक्टर शशांक खेतान जल्द ही अपनी अगली फिल्म 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। खबरें आ रही हैं कि इस फिल्म में भी आलिया भट्ट और वरुण धवन की क्यूट जोड़ी नजर आ सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आमिर खान के बिना 'दिल 2' अधूरी, गेस्ट रोल में आ सकते हैं नजर!

    आपको बता दें कि 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' में आलिया और वरुण की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। यही वजह है कि डायरेक्टर एक बार भी से इस जोड़ी को अपनी फिल्म में वापस ला रहे हैं। फिल्म के टाइटल पर भी काफी मंथन चला, आखिरकार 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' मुहर लग गई। 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' जहां पंजाब और दिल्ली में बेस्ड थी, तो वहीं 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया' उत्तर प्रदेश तक केंद्रित होगी। माना जा रहा है कि पिछली फिल्म की तरह इस फिल्म में भी आलिया और वरुण की लव स्टोरी देखने को मिलेगी। फिल्म की शूटिंग मई के पहले हफ्ते में शुरू होगी और एक ही बार में पूरी शूट कर ली जाएगी।

    प्रियंका, इरफान और ओम पुरी होंगे 'द जंगल बुक' गैंग में शामिल!

    बताते चलें कि वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म 'ढिशूम' की शूटिंग में बिजी हैं। वहीं आलिया भट्ट अपनी आने वाली फिल्म 'कपूर एंड संस' का प्रमोशन कर रही हैं, साथ ही गौरी शिंदे की फिल्म की शूटिंग में भी वो काफी बिजी हैं, जिसमें उनके साथ शारहरुख खान अहम भूमिका में नजर आएंगे।