प्रियंका, इरफान और ओम पुरी होंगे 'द जंगल बुक' गैंग में शामिल!
हॉलीवुड फिल्म 'द जंगल बुक' में बॉलीवुड के सितारे भी अपनी आवाज देंगे। ये फिल्म अमेरिका से पहले भारत में रिलीज हो रही है।
मुंबई। फिल्म 'द जंगल बुक' के हिंदी वर्जन के लिए बॉलीवुड सितारे इरफान खान, प्रियंका चोपड़ा, नाना पाटेकर, शैफाली शाह और ओम पुरी भी अपनी आवाज देंगे। डिज्नी इंडिया ने इन एक्टर्स को फिल्म को हिंदी में डब किए जाने के लिए साइन किया है।
फिल्म में इंडियन-अमेरिकन एक्टर नील सेठी 'मोगली' का किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म 8 अप्रैल को भारत में रिलीज होगी। यह फिल्म यूएस में रिलीज होने के एक सप्ताह पहले भारत में रिलीज हो जाएगी।
सलमान खान को देख इस बॉलीवुड एक्ट्रेस की थम जामी हैं सांसें
प्रियंका अमेरिकन टीवी शो 'क्वांटिको' के बाद हॉलीवुड जगत में भी चर्चित हो गई हैं। वो फिल्म 'बेवॉच' में भी नजर आएंगी। इरफान खान को 'लाइफ ऑफ पाइ' जैसी फिल्मों के जरिए जाना जाता है।
शैफाली शाह 'मोगली' की मां के किरदार को अपनी आवाज देंगी। वो बड़े परदे पर आधुनिक मां के किरदार के तौर पर प्रशंसा बटोर चुकी हैं। प्रियंका अपनी आवाज पायथॉन 'का' को, इरफान अपनी आवाज भालू 'बल्लू' को, ओम पुरी अपनी आवाज ब्लैक पैंथर 'बघीरा' को देंगे। मूल फिल्म में इस किरदार को अपनी आवाज लीजेंड्री एक्टर बेन किंग्सले देंगे। स्टूडियो ने इस फिल्म के लिए नाना पाटेकर से भी बातचीत की है। उनकी कोशिश है कि नाना की आवाज 'शेर खान' को मिल सके।
न्यूयॉर्क में हॉट डॉग का मजा लेती नजर आईं प्रियंका चोपड़ा
साल 1990 में आई एनिमेटेड टीवी सीरीज 'जंगल बुक: द एडवेंचर्स ऑफ मोगली' के लिए नाना अपनी आवाज दे चुके हैं। यह दूरदर्शन पर प्रसारित हुआ करता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।