Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरुण धवन ने कहा, एआईबी को छोड़कर बाकी मुद्दों पर दें ध्यान

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Wed, 18 Feb 2015 12:13 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने मीडिया से अपील की है कि वो एआईबी विवाद को खत्म करें और इसकी बजाए रेप और भ्रष्टाचार जैसे मामलों पर ध्यान दें। उन्होंने कहा क ...और पढ़ें

    Hero Image

    मुंबई। बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने मीडिया से अपील की है कि वो एआईबी विवाद को खत्म करें और इसकी बजाए रेप और भ्रष्टाचार जैसे मामलों पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि अब इसपर चर्चा नहीं होनी चाहिए।

    सड़क पर कार की सफाई करते दिखे रणबीर कपूर

    आजकल अपनी फिल्म 'बदलापुर' को प्रमोट कर रहे वरुण ने कहा, 'मीडिया से मेरा अनुरोध है कि अब इसपर और चर्चा न करें क्योंकि इससे ज्यादा जरूरी कई और चीजें हो रही हैं और अब उन लोगों को और ज्याद अहमियत नहीं देनी चाहिए। ये बहुत छोटा विषय है।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरुण ने कहा, 'देश में बहुत सारी महत्वपूर्ण चीजें हैं। रेप, भ्रष्टाचार और बाकी चीजों पर चर्चा करें।'

    हे भगवान! जेठमलानी ने इस एक्ट्रेस को खुलेआम किया किस

    उन्होंने कहा कि जो लोग एआईबी रोस्ट से जुड़े हैं, इस विवाद के बाद उनकी जिंदगी में काफी परेशानियां आ गई हैं जबकि वो विवादित वीडियो को यूट्यूब से हटा चुके हैं। वरुण ने कहा, 'वीडियो हटा ली गई क्योंकि वो डर गए थे कि इसके चलते उन्हें जेल हो सकती है। मुझे इस बारे में पता है क्योंकि शो से जुड़े लोगों को मैं जानता हूं। उनके साथ जो बीत रहा है, वो भयानक है। उन्हें पुलिस सुरक्षा दी गई है। इसलिए हम कोशिश कर रहे हैं कि इसपर और चर्चा न हो।'

    ये क्या! गुस्से में इंटर्व्यू छोड़कर चले गए इरफान