Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये क्या! गुस्से में इंटर्व्यू छोड़कर चले गए इरफान

    फिल्म 'द लंचबॉक्स' के वक्त से इरफान खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बीच कोल्ड वॉर की खबरें आती रही हैं। हालांकि दोनों ने हमेशा ही इन खबरों को अफवाह बताया है लेकिन हाल ही में इरफान ने कुछ ऐसा किया जिससे साफ हो गया कि दोनों के रिश्ते अच्छे नहीं

    By Monika SharmaEdited By: Updated: Wed, 18 Feb 2015 10:56 AM (IST)

    मुंबई। फिल्म 'द लंचबॉक्स' के वक्त से इरफान खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बीच कोल्ड वॉर की खबरें आती रही हैं। हालांकि दोनों ने हमेशा ही इन खबरों को अफवाह बताया है लेकिन हाल ही में इरफान ने कुछ ऐसा किया जिससे साफ हो गया कि दोनों के रिश्ते अच्छे नहीं हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तो यहां मनाया रणबीर-कट्रीना ने वैलेंटाइंस डे!

    सूत्र ने बताया, 'इरफान आजकल अपनी फिल्म किस्सा के प्रमोशन में बिजी हैं और एक इंटर्व्यू के दौरान उनसे नवाजुद्दीन की फिल्म बदलापुर के साथ क्लैश को लेकर सवाल किया गया। उन्होंने पत्रकार को सख्त हिदायत दे डाली की वो सिर्फ उनकी फिल्म से जुड़े सवाल करें। लेकिन जब दोबारा इसी तरह का सवाल पूछा गया तो वो गुस्से में इंटर्व्यू ही छोड़कर चले गए।'

    एक अन्य सूत्र ने कहा कि इरफान नाराज नहीं थे, बल्कि वो सिर्फ आगे इंटर्व्यू नहीं देना चाहते थे। सूत्र ने कहा, 'जब रिपोर्टर ने एक ही सवाल पूछना बंद नहीं किया तो इरफान ने कहा शुक्रिया और इंटर्व्यू छोड़कर चले गए।'

    तो आखिरकार अनुष्का ने स्वीकार ही लिया विराट से रिश्ता

    जब शुरुआत में दोनों के बीच कोल्ड वॉर की खबरें आना शुरू हुई थी तब नवाजुद्दीन ने कहा था, 'हम पहले भी कभी दोस्त नहीं थे और अब भी नहीं हैं। जब भी हमें एक फिल्म में कास्ट किया गया है, हमने साथ काम किया। हमारे बीच कोई मुकाबला नहीं है। वो मेरे सीनियर हैं और मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं।'

    पिछले साल अगस्त में भी एक इवेंट में दोनों एक-दूसरे को नज़रअंदाज करते दिखे थे।

    एक सूत्र ने कहा, 'इरफान और नवाजुद्दीन की बार-बार तुलना की जाती है, जो सही नहीं है। दोनों ही अपने-अपने क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रहे हैं। इंडस्ट्री में हर कलाकार की अपनी यूएसपी होती है इसलिए तुलना नहीं होनी चाहिए।'

    तो क्या इरफान नवाजुद्दीन से इसलिए खफा हैं कि लोग नवाज की तुलना उनसे करने लगे हैं?

    बाजीराव मस्तानी के सेट पर आदित्य पंचोली ने किया हंगामा!