Exclusive: आलिया हो या वरुण, स्टार का सन हो या मून का, बिना टैलेंट कुछ नहीं
वरुण ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि आप स्टार सन हो या मून सन हों , यह इस इंडस्ट्री में मैटर नहीं करता। हार्ड वर्क तो करना ही पड़ेगा।
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। करण जौहर के शो कॉफी विथ करण में कंगना रनौत ने जब बॉलीवुड में भाई -भतीजावाद को लेकर आवाज़ उठाई थी तो इस बात का जमकर विरोध हुआ। आलिया भट्ट और वरुण धवन जैसे स्टार चाइल्ड्स ने भी इसका विरोध करते हुए कहा कि बिना टैलेंट के कोई टिक नहीं सकता।
एक तरफ आलिया भट्ट ने अपनी बात रखते हुए साफ़ कहा कि भाई-भतीजावाद से पहली फिल्म मिल सकती हैं लेकिन इसके बाद यहां टिके रहने के लिए आपको अपनी मेहनत करनी ही पड़ती है। वरुण के मुताबिक फिल्मी बैकग्रॉउंड के बच्चों को लेकर हमेशा ही ये बातें कही जाती हैं, कि उन्हें सबकुछ आसानी से मिलता है लेकिन हकीकत यह है कि बिना मेहनत के आपको कभी भी स्टारडम मिल सकता है या आप बॉलीवुड जैसी इंडस्ट्री जहां आपका परफॉर्मेंस ही बोलता है। आप तभी टिके रहते हैं, जब आप परफॉर्म अच्छा करें। वरुण का मानना है कि आप इंडस्ट्री के हो या न हो, एक्टिंग और स्टारडम पर किसी का भी बर्थ राइट नहीं हो सकता है।
Exclusive: अक्षय की प्रेम कथा में एक गर्ल फ्रेंड भी, पहुंच गई पीछे पीछे अजमेर
वरुण ने यह भी कहा कि यह बात दुनिया को बताना जरूरी है कि उन्हें सोच बदलनी होगी। किसी को भी यहां काम तभी मिलेगा ,जब वह कमाल का काम करें। वरुण ने कहा कि पहले वो इस मुद्दे पर चुप रहते थे और उनसे हमेशा यह सवाल किया जाता है लेकिन अब उन्होंने तय किया है कि वो बोलेंगे। वरुण का कहना है कि स्टार बनना कठिन है। इंडस्ट्री के हैं, तो और ज्यादा कठिन हैं। क्योंकि उम्मीदें ज्यादा होती हैं। वरुण का मानना है कि उन्होंने मेहनत की है। खुद के बलबूते आगे बढे हैं। लोग उन्हें उनकी पिछली फिल्मों की कामयाबी की वजह से फिर से कास्ट कर रहे हैं न कि इस वजह से क्योंकि वो फ़िल्मी बैकग्रॉउंड से हैं ।
Musical Tribute : लता मंगेशकर का दुर्लभ वीडियो देखिए,रवींद्र जैन याद आये
वरुण ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि आप स्टार सन हो या मून सन हों , यह इस इंडस्ट्री में मैटर नहीं करता। हार्ड वर्क तो करना ही पड़ेगा। वरुण ने ये भी कहा कि ये गलफहमी दूर करनी बहुत जरूरी है कि फिल्मी बच्चों को सब कुछ चुटकी बजाते मिल जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।