Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: अक्षय की प्रेम कथा में एक गर्ल फ्रेंड भी, पहुंच गई पीछे पीछे अजमेर

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Tue, 28 Feb 2017 03:11 PM (IST)

    श्री नारायण सिंह के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में अनुपम खेर भी एक अहम् रोल में नज़र आनेवाले है। फिल्म जून में रिलीज़ होगी।

    Exclusive: अक्षय की प्रेम कथा में एक गर्ल फ्रेंड भी, पहुंच गई पीछे पीछे अजमेर

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को ध्यान में रख कर बनाई जा रही अक्षय कुमार स्टारर फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा में, सना खान गर्ल फ्रेंड के किरदार में हैं और अब वो फिल्म की शूटिंग करने अजमेर भी पहुंच गई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म अभिनेत्री सना खान पिछली फिल्म 'वजह तुम हो' में शरमन जोशी और गुरमीत चौधरी के साथ नज़र आयी थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ठंडा बिजनेस ही किया था। बहरहाल अपनी पिछली बातों को भूल सना ने अक्षय कुमार की 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' में एक दमदार रोल हासिल कर लिया है। हाल ही में सना खान को इस फिल्म की शूटिंग करते अजमेर में देखा गया। इस फिल्म में सना की भूमिका ग्लैमरस न होकर साधारण लड़की की है और वो अक्षय कुमार की गर्लफ्रेंड का रोल अदा कर रही हैं। शूटिंग से समय निकालकर सना, अजमेर शरीफ भी हो कर आई हैं।

    गौरतलब है कि फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा का जो पोस्टर जारी हुआ है उसमें अभिनेता अक्षय कुमार और अभिनेत्री भूमि पेंढरकर को शादी के जोड़े में दर्शाया गया है। वही सना फिल्म में अक्षय की गर्लफ्रेंड है, इस बात को छुपा कर रखा था।

    Exclusive : इस एक्ट्रेस ने माना आलिया भट्ट है उनकी सबसे बड़ी competitor 

     

    श्री नारायण सिंह के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में अनुपम खेर भी एक अहम् रोल में नज़र आनेवाले है। फिल्म जून में रिलीज़ होगी।