Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उप्र सरकार ने सेंसर बोर्ड को कहा-फिल्मों में न दिखाए जाएं स्टंट सीन

    उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड को सलाह दी है कि वो बॉलीवुड फिल्मों में स्टंट वाले दृश्यों पर सख्ती करते हुए उन्हें फिल्म का हिस्सा बनने से रोकें। दो पहिया वाहनों और चार पहिया वाहनों से जो स्टंट दिखाए जाते हैं वो बंद किए जाएं। इससे अपराध

    By Monika SharmaEdited By: Updated: Fri, 06 Feb 2015 09:23 AM (IST)

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड को सलाह दी है कि वो बॉलीवुड फिल्मों में स्टंट वाले दृश्यों पर सख्ती करते हुए उन्हें फिल्म का हिस्सा बनने से रोकें। दुपहिया और चार पहिया वाहनों से जो स्टंट दिखाए जाते हैं, वो बंद किए जाएं। इससे अपराध को बढ़ावा मिलता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नए सेंसर बोर्ड का पहला शिकार बनी बिग बी की 'षमिताभ'

    इस बाबत प्रदेश के परिवहन आयुक्त रवींद्र नाईक ने गुरुवार को सेंसर बोर्ड को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि सेंसर बोर्ड ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करे जिससे फिल्मों में ऐसे दृश्य न दिखाए जाएं, जिनमें शराब और सिगरेट पीते हुए वाहन चलाते हुए कलाकार दिखाई देते हैं। कई बार देखने को मिलता है कि हीरो यातायात नियमों को ताक पर रखकर हेलमेट और सीट बेल्ट का इस्तेमाल किए बगैर बाइक या कार तेज रफ्तार से चलाते हैं। इसका समाज पर अच्छा प्रभाव नहीं पड़ता है बल्कि आम आदमी भी वैसा ही करने का प्रयास करता है। खासतौर पर युवा। ऐसे में वे हादसे के शिकार हो जाते हैं।

    हाई कोर्ट ने 'एमएसजी' पर नहीं लगाई रोक