Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PHOTO: सलमान ने भांजे को किया किस, बहन अर्पिता के चेहरे पर आई मुस्कान

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Thu, 31 Mar 2016 10:23 AM (IST)

    मामा बने सलमान खान की एक फोटो अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। जिसमें सलमान अपने भांजे को किस करते नजर आ रहे हैं। साथ ही मम्मी बनीं अर्पिता के चेहरे पर प्यारी-सी स्माइल देखने को मिल रही है।

    नई दिल्ली। सलमान खान की बहन अर्पिता खान ने कल एक खूबसूरत से बच्चे को जन्म दिया है, जिसके बाद से खान परिवार में जश्न का माहौल है। हिंदुजा अस्पताल से जहां उनके बेटे की पहली तस्वीर पूरे खान परिवार के साथ सामने आई। वहीं आज मामा बने सलमान की फोटो अर्पिता के पति आयुष शर्मा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसमें सलमान अपने भांजे को किस करते नजर आ रहे हैं, साथ की मम्मी बनीं अर्पिता के चेहरे पर प्यारी-सी स्माइल देखने को मिल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रितिक रोशन ने तोड़ी चुप्पी, एफआईआर में लिखवाया कंगना का नाम!

    Thank you all for the lovely wishes. 🙏😃

    A photo posted by Aayush Sharma (@aaysharma) on

    वैसे हर कोई इस बात से वाकिफ है कि सलमान को बच्चे कितने पसंद हैं। बच्चों की स्माइल उन्हें जिंदगी में किक देती है, जैसा कि हमें उनकी फिल्म 'किक' में देखने को मिला था, जिसमें वो बच्चों की खुशी के लिए लड़ते नजर आए। खैर, ये तो रही पर्दे की बात, लेकिन अब सलमान अपनी प्यारी-सी बहन अर्पिता के बेटे के मामा बन गए हैं और उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है।

    VIDEO: 'कैबरे' से 'पानी पानी' पर देखिए रिचा चड्ढा का सेक्सी डांस

    अर्पिता के बेटे का नामकरण भी हो गया है। नन्हे उस्ताद का नाम है आहिल। फिलहाल अर्पिता और आहिल दोनों स्वस्थ हैं और अस्पताल में ही हैं। आपको बता दें कि आयुष और अर्पिता ने नवंबर 2014 में शादी की थी और क्यूट-सा आहिल उनका पहला बच्चा है।