रामू-करण में छिड़ी ट्विटर पर जंग
मुंबई। निर्माता राम गोपाल वर्मा और करण जौहर के बीच काफी समय से चल रही तकरार अब लोगों के सामने आने लगी है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर दोनों एक दूसरे के प्रति कड़वाहट उकेर रहे हैं। हाल ही में दोनों ने ट्विटर पर एक दूसरे की फिल्मों की जमकर बुराई की।
मुंबई। निर्माता राम गोपाल वर्मा और करण जौहर के बीच काफी समय से चल रही तकरार अब लोगों के सामने आने लगी है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर दोनों एक दूसरे के प्रति कड़वाहट दिखा रहे हैं। हाल ही में दोनों ने ट्विटर पर एक दूसरे की फिल्मों की जमकर बुराई की।
पढ़ें : क्या किंग खान हैं सलमान-करण की दूरी की वजह
हर बार की तरह इस बार भी झगड़े की पहल रामू ने ही की। टीचर्स डे के मौके पर उन्होंने करण की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के बारे में लिखा कि अगर कोई 'टीचर ऑफ द ईयर' बनाता है तो ये फिल्म इस साल की सबसे भयानक फिल्म कहलाएगी। इस पर करण कहां चुप बैठने वाले थे, उन्होंने लिखा कि घटिया फिल्म बनाने में रामू को महारत हासिल है और उनकी जगह कोई नहीं ले सकता है।
हालांकि बाद में रामू ने अपना ट्वीट हटा दिया और इस तरह की कोई भी टिप्पणी से इंकार किया। रामू इस ट्वीट के माध्यम से क्या कहना चाहते थे, ये तो वहीं जानते हैं।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।