क्या किंग खान हैं करन-सलमान की दूरी की वजह?
मुंबई। कुछ समय पहले बॉलीवुड के दबंग सलमान खान और फिल्म निर्माता करन जौहर एक दूसरे के अच्छे दोस्त के रूप में जाने जाते थे, लेकिन दोनों ने फिल्म 'कुछ कुछ होता है' के बाद एक भी फिल्म साथ में नहीं की है। बॉलीवुड में चर्चा है कि करन अपनी और किंग खान की दोस्ती की वजह से ही सलमान के साथ फिल्मों में काम नहीं कर रहे हैं और कहीं न कह
मुंबई। कुछ समय पहले बॉलीवुड के दबंग सलमान खान और फिल्म निर्माता करन जौहर एक दूसरे के अच्छे दोस्त के रूप में जाने जाते थे, लेकिन दोनों ने फिल्म 'कुछ कुछ होता है' के बाद एक भी फिल्म साथ में नहीं की है। बॉलीवुड में चर्चा है कि करन अपनी और किंग खान की दोस्ती की वजह से ही सलमान के साथ फिल्मों में काम नहीं कर रहे हैं और कहीं न कहीं सलमान खान भी इस बात को मानते हैं। इसलिए उन्होंने एक रियालिटी शो के दौरान इस बात की ओर इशारा भी कर दिया।
पढ़ें : अगले साल दीवाली पर होगी सलमान-शाहरुख की भिड़ंत
रविवार डांस रियालिटी शो 'झलक दिखला जा' में बतौर जज आए सलमान खान ने शाहरुख पर हमला बोला। सलमान ने करन से पूछा कि आखिर क्या वजह है जो वे सलमान के साथ फिल्म नहीं कर रहे हैं। किस बात ने उन्हें रोका हुआ है। इस बात को वहीं टालते हुए करन ने शो को आगे बढ़ाने की बात कही। इससे साफ पता चलता है कि करन सलमान-शाहरुख और अपनी दोस्ती की चर्चा नहीं करना चाहते हैं। इसलिए इस मुद्दे को नजरअंदाज कर रहे हैं।
पढ़ें : तो लंचबॉक्स जैसी प्रेम कहानी के सपने देखते हैं करन जौहर
इसके साथ ही सलमान ने ये भी कहा कि पहले जब वे फिल्मों के लिए करन के पीछे पड़े हुए थे तब करन के पास वक्त नहीं होता था। आज सलमान खान अपनी फिल्मों को लेकर व्यस्त हैं और उनके पास समय की कमी हो गई है। हालांकि उन्होंने दर्शकों को बताया कि वे जल्द ही करन की फिल्म में काम करेंगे।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।