..तो 'लंचबॉक्स' जैसी प्रेम कहानी के सपने देखते हैं करन जौहर
फिल्म निर्माता करन जौहर काफी दिनों से इस सवाल के घेरे में हैं कि आखिर वे शादी कब कर रहे हैं। क्या उन्हें अब तक उनके लिए लंचबॉक्स तैयार करने वाली नहीं मिली है? लेकिन आखिरकार करन जौहर ने अपनी दिल की तमन्ना जाहिर कर ही दी है।
मुंबई। फिल्म निर्माता करन जौहर काफी दिनों से इस सवाल के घेरे में हैं कि आखिर वे शादी कब कर रहे हैं। क्या उन्हें अब तक उनके लिए लंचबॉक्स तैयार करने वाली नहीं मिली है? लेकिन आखिरकार करन जौहर ने अपनी दिल की तमन्ना जाहिर कर ही दी है। करन ने फिल्म 'लंचबॉक्स' में इरफान खान और निमरत कौर की प्रेम कहानी को देखने के बाद कहा कि काश उनके पास भी ऐसी ही एक प्रेम कहानी होती। इससे साफ होता है कि वे अपनी जिंदगी में किसी के आने का इंतजार कर रहे हैं।
पढ़ें : करन की पहली पसंद बनीं आलिया
यही नहीं उन्होंने तो उम्मीद भी जताई है कि जल्द ही उनके जीवन में भी ऐसा ही लंचबॉक्स तैयार करने वाली आएगी। मुंबई में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,'अब तक मेरे पास बस मेरी मां की ही प्रेम कहानी थी, लेकिन इरफान खान की प्रेम कहानी को देखने के बाद तो मेरा मन हो रहा है कि काश मेरे पास भी ऐसी ही कोई कहानी हो। कोई मुझे भी खाने का डब्बा पैक करके दे'।
उन्होंने बताया कि जब वे छोटे थे तो स्कूल में अपना टिफिन किसी से बांट कर नहीं खाते थे, इसलिए उनके बहुत कम दोस्त बने।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।